मंगलवार, 21 जून 2011

नोकिया का सिकुड़ता मोबाइल बाजार

नोकिया का नया मोबाइल फोन एन9 मोबाइल बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नोकिया को स्मार्टफोन और सस्ते फोन बाजार में जबरदस्त टक्कर मिल रही है। अपने लुढ़कते स्मार्टफोन बाजार को बचाने के लिए नोकिया ने आज सिंगापुर में एक नया मोबाइल फोन एन9 लांच किया है। सिंगापुर में चल रहे एक टेलीकॉम कांफ्रेंस में नोकिया ने अपना ये नया स्मार्टफोन को उतारा है। हालांकि कमर्शियली इस फोन का लांच बाद में किया जाएगा। नोकिया का ये पहला और आखिरी स्मार्टफोन है जो कि मीगो प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। क्योंकि नोकिया ने मीगो को आगे इस्तेमाल नहीं करने का ऐलान कर दिया है। इसके बदले नोकिया आने वाले दिनों में अपने ज्यादातर स्मार्टफोन में माइक्रोसॉफ्ट विंडो का इस्तेमाल करेगा। एक समय था जब मोबइल बाजार में नोकिया की तूती बोलती थी। हर किसी के हाथ में नोकिया का हैंडसेट दिखाई देता था। लेकिन समय के साथ नोकिया का बाजार बहुत तेजी से फिसला है। दुनियाभर के बाजारों में स्मार्टफोन सेग्मेंट में नोकिया को सैमसैंग के स्मार्टफोन, एप्पल के आईफोन और गूगल के एंड्रॉयड फोन से जबरदस्त टक्कर मिल रही है। रिसर्च फर्म नोमुरा की माने तो इस तिमाही में स्मार्टफोन सेग्मेंट में सैमसंग ने बाजी मारते हुए नोकिया को दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया है। नोमुरा के रिसर्च में कहा गया है कि अगले तिमाही तक एप्पल नोकिया की जगह यानी दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा और नोकिया को तीसरे स्थान पर धकेल देगा। अगर सस्ते फोन की बात करें तो एशिया के सस्ते फोन बाजार में पहले से ही नोकिया की स्थिति खराब होती जा रही है। क्योंकि जेडटीई, माइक्रोमैक्स, स्पाइस मोबाइल जैसी कंपनियों ने एशइयाई बाजार में सस्ते मोबाइल की बाढ़ सी ला दी है। ऐसे में फिनलैंड की कंपनी नोकिया को एकबार फिर से पूरी तैयारी के साथ बाजार में आना होगा। तभी ये अपना बचाखुचा बाजार को सुरक्षित रख पाएगी। कंपनी को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में जब माइक्रोसऑफ्ट के साथ मिलकर कंपनी एक के बाद एक प्रोडक्टर दुनियाभर के बाजार में उतारेगी तो कंपनी की बिक्री में फिर से सुधार दिखाई देने लगेगा।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

शिखर पर बने रहने के लिए नित्य नया रिसर्च और डिस्कवरी की ज़रूरत है।