सोमवार, 11 जुलाई 2022

आज उतार चढ़ाव भरा हो सकता है कारोबार

 



दुनियाभर के संकेतों को देखते हुए लगता है कि आज बाजार लाल निशान में खुलकर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद फ्लैट हरे निशान में  बंद होगा।

शुक्रवार को US मार्केट में मिलाजुला कारोबार हुआ। इसकी साफ झलक आज भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकता है। Dow में 46 और S&P में 3 प्वाइंट की मामूली गिरावट दर्ज की गई। Nasdaq 13 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों ने एक बार फिर से रफ्तार पड़क ली है। ब्रेंट का भाव $106 के करीब बरकरारा है। जबकि दूसरी कमोडिटी के भाव में अभी भी सुस्ती नजर आ रही है। Iron ore की का मांग में नरमी जारी है। SGX निफ्टी लगभग फ्लैट कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने जारी किए रोजगार के अनुमान से बेहतर आंकड़े। जून में 2.5 लाख अनुमान के मुकाबले 3.72 लाख रोजगार दिए। ऐसे में ब्याजा दरों का ज्यादा बढ़ना लगभग तय  माना जा रहा है। फेड की जुलाई में होने वाली बैठक में ब्याज दरों में 0.75% की बढ़ोतरी संभव लगने लगी है।

चीन में जून CPI 2.4%  के अनुमान से बढ़कर 2.5% पर पहुंच चुका है। मोबाइल सेक्टर में अडाणी ग्रुप की भी एंट्री होने वाली है। 5G स्पेक्ट्रम की रेस में अदानी ग्रुप इस महीने के आखिर में हिस्सा लेगा।

भारतीय बाजारों पर संस्थागत निवेशकों का नजरिया धीमा होता दिख रहा है। DII ने शुक्रवार को महज 34 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी जबकि विदेश संस्थागत निवेशकों ने 109 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी।

भारत में भी कंपनयों की पहली तिमाही के नतीजे शुरू हो चुके हैं और अमेरिका में दूसरी तिमाही के और अब ये नतीजे ही तय करेंगे बाजार का रुख। कंपनियों की कमाई में 40 फीसदी तक की गिरावट अगर होने लगी तो समझ लीजिए हम मंदी की तरफ बढ़ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: