गुरुवार, 2 जून 2011
शेयर बाजार स्पेक्युलेटर्स का बाजार नहीं: सेबी
शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ने कहा कि शेयर बाजार को स्पेक्युलेटर्स का बाजार नहीं माना जाना चाहिए। सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा कि शेयर बाजार में निवेश की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा। क्योंकि रिटेल निवेशकों की शेयर बाजार में भागीदारी अभी भी काफी कम है।
यूके सिन्हा ने कहा कि भारत में अभी भी रिटेल यानी छोटे निवेशकों की भागीदारी केवल 8 फीसदी के करीब है। जो कि चीन, दक्षिण कोरिया और ब्राजील जैसे देशों में रिटेल निवेशकों की भागीदारी करीब 20 से 30 फीसदी के बराबार है।
इसके साथ ही सेबी के चेयरमैन ने कहा कि आईपीओ के प्रॉसेस को भी आसान बनाया जाएगा। आईपीओ का प्रॉस्पेक्टस इस समय बहुत बड़ा है। इसे छोटा किया जाएगा और आईपीओ फॉर्म को भी और आसान बनाया जाएगा। इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। और बहुत जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा।
सिन्हा ने कहा कि रेग्युलेटर्स अब टेक सेवी हो चुका है और कुछ समय में वर्ल्ड क्लास की सर्विस देने वाला बन जाएगा। यूके सिन्हा ने कहा कि सेविंग मनी को इन्वेस्टमेंट की तौर पर यूज किया जाना चाहिए। इससे इकॉनोमी को फायदा होगा। सेबी के चेयरमैन ने कहा कि पेंशन फंड के पैसों का निवेश भी शेयर बाजार में होना चाहिए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
बिचौलियों से बाजार को दूर करन मुश्किल काम है..किसी ना किसी रूप में बिचौलिये अपना काम कर ही जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें