शनिवार, 4 जून 2011
अमेरिका में कुछ कम हुए बेरोज़गार
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा को कई क्षेत्रों में लगातार सफलता मिल रही है। ओबामा को पहला तमगा ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद मिला। उसके तुरंत बाद अब अमेरिका में रोजगार के अवसर भी बढ़ने लगे हैं। यानी ओबामा की स्थिति और मजबूत होती जा रही है। अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता पाने वालों में पिछले हफ्ते 6,000 लोगों की कमी आई है। जिससे अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता पाने वालों की संख्यां घटकर 4,22,000 हो गई हैं। लगातार चार हफ्तों तक बेरोजगारी भत्ते का दावा करने वाले लोगों की संख्या को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अहम माना जाता है। और इन चार हफ्तों में 14,000 दावों में कमी आई है। अमेरिका के श्रम विभाग के अनुसार 21 मई को खत्म हुए हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले लोगों की संख्यां 37.1 लाख रही।
मई 2011 में अमेरिका में बेरोजगारी दर 9.1 प्रतिशत के स्तर पर रहा। जो कभी 10 फीसदी के करीब था। हालांकि अब भी ये मई 2008 के 5.4 फीसदी से काफी ज्यादा है। लेकिन तीन साल पहले पूरी दुनिया मंदी की चपेट में थी। अमेरिका में सबसे ज्यादा 16.3 फीसदी की बेरोजगारी कंस्ट्रक्शन सेक्टर में है। 10.6 फीसदी के साथ हॉस्पिटलिटी सेक्टर दूसरे नंबर पर है। जबकि सर्विस सेक्टर में 9.8 फीसदी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 9.6 फीसदी बेरोजगारी है।
सबप्राइम संकट के बाद से लगातार अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हो रही थी। जिसमें पहली बार सुधार देखने को मिल रहा है। इसका फायदा आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बराक हुसैन ओबामा को मिल सकता है और वो दूसरी बार अमेरिका की राष्ट्रपति बन सकते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
भारत में कब कम होगी बेरोज़गारी????!!!!
एक टिप्पणी भेजें