सोमवार को अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी देखी गई। हालांकि अमेरिका में चीन की लिस्टेड कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिली। करीब 13 फीसदी तक लुढ़क गए अमेरिका में लिस्टेड शेयर। ऐसा माना जा रहा है शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने से ग्लोबली चीन की कंपनियों के प्रति सेंटिमेंट कुछ खराब हुए हैं। हालांकि Q3 में चीन की GDP ग्रोथ दर 3.9% रही है जो कि अनुमान से ज्यादा है।
अमेरिका में ये हफ्ता नतीजों का रहेगा। ज्यादातर
कंपनियों के नतीजे इसी हफ्ते आएंगे। S&P के करीब 30 फीसदी कंपनियों के नतीजे इसी हफ्ते आंएंगे। Visa, Alphabet, Microsoft और Apple जैसे दिग्गज
कंपनियों के
नतीजों पर रहेगी बाजार की नजर। सोमवार को DOW
में 417
और NASDAQ
में 92
प्वाइंट की बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500 भी 1.19% की
उछाल के साथ 3797 पर
बंद हुआ। Defensives और
Health Care शेयरों
ने कल की तेजी में लीड ली है।
सबसे ज्यादा चिंता की बात ये कि US और यूरोज़ोन के अक्टूबर महीने के सर्विसेज और मैन्युफैक्चरिंग PMI में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही भारतीय बाजार में FII की बिकवाली जारी है। कल मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश में 154 करोड़ और इंडेक्स ऑप्शन में 4389 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
नतीजों की बात
करें तो रिलायंस और ICICI बैंक ने शानदार
नतीजे पेश किए हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग की तेजी में इन कंपनियों के नतीजों का भी हाथ
था।
आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। शंघाई, हांगकांग, कोरिया के बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी फ्यूचर्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में करीब आधा परसेंट की गिरावट दिख रही है। ऐसे में बाजार में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहेगा। निफ्टी का सपोर्ट 17600 पर दिख रहा है जबकि 17800 पर तगड़ा रेजिस्टेंस है। वहीं बैंक निफ्टी का सपोर्ट 41000 पर दिख रहा है और रेजिस्टेंस 41450 पर दिख रहा है। हो सकता है आज बाजार गैप डाउन यानी गिरावट के साथ खुले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें