भारतयी बाजार के लिए संकेत आज मिले जुले हैं। लेकिन अमेरिका में आईटी कंपनियों के खराब नतीजों का असर आज बाजार पर दिखेगा। साथ ही कच्चे तेल में एक बार फिर से उबाल आने से बाजार पर नकारात्मक असर दिख सकता है। बुधवार को US मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। टेक कंपनियों के खराब नतीजों से NASDAQ में भारी गिरावट देखने को मिली। S&P में 28 और NASDAQ में 228 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली। Google और META के बेहद खराब नतीजे आए हैं। नतीजों के बाद Microsoft 8%, Google 9% और META के शेयर 5.56% लुढ़के। DOW दिन के उच्चतम स्तर से 350 प्वाइंट फिसलकर महज 2 प्वाइंट की तेजी पर बंद। वहीं दूसरी ओर US डॉलर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर यानी 110 के नीचे लुढक गया। Bank of Canada ने दरों में 75 बेसिस के अनुमान से कम बढ़ोतरी की यानी 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की।
यूक्रेन के परमाणु युद्धाभ्यास शुरू करने का भी बाजार पर नकारात्म असर देखने को मिल सकता है। मंदी की तलवार अभी भी ग्लोबल मार्केट पर लटकती हुई दिख रही है। सितंबर में अमेरिका में न्यू होम सेल्स में 10 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जापान का बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है शंघाई शुरुआती तेजी गंवा चुका है। हालांकि हांगकांग और कोरियाई बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में थोड़ी सुस्ती आई है लेकिन अभी भी 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 4 परसेंट के ऊपर बरकरार है। कॉपर, प्लेटिनम, गोल्ड में भी गिरावट देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में शुरूआती तेजी के बाद थोड़ा सुस्त हुआ है अब इसमें महज 75 प्वाइंट की तेजी रह गई है जो अब से कुछ देर पहले 100 प्वाइंट से ज्यादा थी।
ऐसे में आज भारतीय बाजार गैप अप के साथ खुल सकता है। लेकिन बाजार की तेजी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगा और बंद होने तक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में पहुंच सकता है। निफ्टी का सपोर्ट 17500 पर और बैंक निफ्टी का सपोर्ट 40900 पर दिख रहा है। मंगलवार यानी 25 अक्टूबर यानी पिछले कारोबारी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 247 करोड़ की कैश मार्केट में बिकवाली की जबकि वायदा में 2139 करोड़ रुपए की है।
आज के अहम नतीजों का शेयरों पर असर देखने को मिलेगा। बाजार से अलग अच्छे नतीजों पर कंपनियों का अलग अलग रिएक्शन देखने को मिलेगा। अच्छे नतीजे वाले शेयर चलेंगे खराब नतीजे वाले गिरेंगे। आज क अहम नतीजे Balaji Amines, Llyods Steel, PC Jewellers, PNB Housing Finance, Saint-Gobain Sekurit India, SBI Cards, Tata Chemicals और V-Guards Industries के हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें