बुधवार, 28 जून 2023

निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई 18900 के पार पहुंचा

 


बाजार में आज रौनक रहने की संभावन है। क्योकि कल अमरिकी बाजार में अच्छी तेजी रही थी। आईटी शेयरों की अगुवाई में कल नैस्डेक और एस एंड पी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ते क साथ बंद हुए। ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी रौनक है। लेकिन आज वीकली और मंथल एकस्पायरी है ऐसे में बाजार पर दोपहर के बाद दबाव देखने को मिल सकता है। निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई छू लिया है। लेकिन बाजार बंद होते समय लगभग फ्लैट या लाल में हो सकता है। क्योंकि आज शिखर पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। 18908 का नया स्तर निफ्टी ने छुआ। लेकिन कल की तरह आज भी कैश में FII दो हजार की खरीदारी कर ले ऐसा संभव नहीं लग रहा है।

 

कुछ खबरों पर ध्यान रखें

 

1-HDFC/HDFC

HDFC बैंक-HDFC के मर्जर पर कंपनी की सफाई, कहा- 1 जुलाई फाइनल डेट नहीं, मर्जर पर अब भी काम जारी

2- SBI

S&P ने बैंक की रेटिंग BBB- से बढ़ाकर BBB की

 3-SHREE RENUKA/KCP SUGAR/SAKTHI SUGAR

आज कैबिनेट की बैठक में गन्ना खरीद कीमतें बढ़ाने पर फैसला संभव, FRP `305 से बढ़कर `315/क्विंटल हो सकती है

4-GLAND PHARMA

US FDA से हैदराबाद प्लांट को 1 आपत्ति मिली

5-TITAGARH RAIL

गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से `857 Cr का ऑर्डर मिला

6-RAMCO CEMENTS

तमिलनाडु में 3,000 TPD क्षमता की नई यूनिट लगाएगी

7-VEDANTA

नई गाइडलाइंस के हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक चिप प्लांट के लिए नया आवेदन दिया

8-BHARTI AIRTEL

CLSA ने खरीदारी की सलाह के साथ लक्ष्य `1,030 किया  

9-JTL INDUSTRIES

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कवरेज की शुरुआत की, `470 का लक्ष्य दिया

10-JBM AUTO

SML ISUZU को खरीदने की रेस में JBM ऑटो सबसे आगे

 

रेजिस्टेंस की बात करें तो आज निफ्टी के लिए 18910 और बैंक निफ्टी के लिए 44400 पर दिख रहा है। जबकि सपोर्ट 18700 और 43900 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: