मंगलवार, 27 जून 2023

तेजी के साथ खुलकर और तेजी के साथ बंद हो सकते हैं बाजार

 



 

भारतीय बजारों के लिए आज के संकेत मिलेजुले हैं। कल जैसे कैश मार्केट में करीब 500 करोड़ रुपए की FII ने बिकवाली की अगर आज भी बिकवाली करती है तो बाजार पर दबाव दिखेगा नहीं तो बाजार में आज तेजी भरा आलम रह सकता है। क्योंकि एसजीएक्स निफ्टी में तेजी है साथ ही प्री मार्केट में निफ्टी ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी फ्यूचर्स में भी तेजी  देखी जा रही है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। FII के हल्के पुश से आज हो सकता है आज बाजार अपने शिखर पर पहुंच जाए।

 

कुछ खबरें जो इन कंपनियों में मूवमेंट दिखा सकती हैं...

 

1-INFOSYS

डेनमार्क के डांस्के बैंक के साथ $45.40 करोड़ का करार किया

2-MACROTECH

मुंबई स्थित वी होटल्स लिमिटेड के लिए सफल बिडर बनी

 3-CITY UNION BANK

बोर्ड ने QIP के जरिए `500 Cr जुटाने की मंजूरी दी

4-NAVIN FLUORINE

इक्विटी के जरिए फंड जुटाने को लेकर 30 जून को कंपनी बोर्ड की बैठक

5-SAPPHIRE FOODS

29.08 लाख शेयरों में ब्लॉक डील

6- ROLEX RINGS

प्रोमोटर ने 1.41 लाख शेयर `2,078 के भाव पर बेचे

7-HAL

आज बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर फैसला संभव

 8-AB CAPITAL

कंपनी QIP लॉन्च, `1,750 Cr जुटाने की योजना

 9-ICICI PRU LIFE

DGGI से `492 करोड़ का GST डिमांड नोटिस मिला

10-AXISCADE.

`210 करोड़ का कर्ज चुकाया, करीब 4% ब्याज दर कम होगी

 

 

आज एक IPO भी खुल रहा है...

CYIENT DLM का IPO

खुला - आज

बंद होगा - 30 जून

प्राइस बैंड  `250 – 265/शेयर

फेस वैल्यू - `10

लॉट साइज- 56 शेयर

-    इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस और सॉल्यूशंस कंपनी

-    मेडिकल और एविएशन इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्ट बनाती है

 

रेजिस्टेंस निफ्टी का 18850 पर बैंक निफ्टी का 44000 पर दिख रहा है। वहीं सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी का 18700 निफ्टी बैंक का 43700 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: