बुधवार, 7 जून 2023

आज रिकॉर्ड स्तर के नजदीक पहुंच सकता है निफ्टी और बैंक निफ्टी

 

भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन भी सकारात्मक लग रहा है। क्योंकि अमेरिकी बाजार कल तेजी के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 साल के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ जबकि नैस्डेक भी इस साल के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है। हलांकि FII ने कल वायदा कारोबार में 25 हजार करोड़ की हैवी सेलिंग की है। अगर आज भी ऐसा एग्रेसिव सेलिंग होती है तो बाजार पर दबाव दिख सकता है। वहीं अगर आज FII ने हल्की भी खरीदारी की तो निफ्टी और बैंक निफ्टी अपने रिकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच सकता है।  

कुछ कंपनियों पर रखें नजर क्योंकि इससे जुड़ी खबरें इसके भाव को प्रभावित कर सकती हैं...

1 ICICI LOMBARD

मई में जनरल इंश्योरेंस कारोबार में दिखी अच्छी ग्रोथ,  21%  बढ़े प्रीमियम

2 TORRENT POWER

महाराष्ट्र सरकार से 3 हाइड्रो प्रोजेक्ट बनाने के लिए किया करार, 27000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

3 HAL

जेट इंजन बनाने के लिए GE के साथ डील को सैद्धांतिक मंजूरी

4 ADANI POWER

BSE ने सर्किट फिल्टर 5% से बढ़ाकर 20% किया

5 MARUTI

मारुति की लाइफस्टाइल SUV जिम्नी का मेगा लॉन्च आज

6 GMR AIRPORT

हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्थित वेयरहाउस को बेचेगी

7 EIL

JSPL और NALCO से करीब `21 Cr का ऑर्डर मिला

8 IFB INDUSTRIES

Societe Generale ने 3 लाख शेयर 800/Sh की कीमत पर खरीदे

9 DEEPAK FERT

कंपनी की सब्सिडियरी ने NCDs के जरिए `900 Cr जुटाए

10 MAZAGON DOCK

Thyssenkrupp AG के साथ सबमरीन के लिए बोली लगाएगी

 

आज निफ्टी का 18800 पर और निफ्टी बैंक का 44400 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि निफ्टी का सपोर्ट 18400 पर बैंक निफ्टी 43800 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: