मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

भारतीय बाजारों में आज तेजी भरा कारोबार संभव लग रहा है!


 

भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन तेजी भरा रह सकता है। कल अमेरिकी बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए थे। साथ ही ज्यादातर एशियाई बजारों में तेजी है। कल FII ने करीब 2 हफ्ते की खरीदारी के बाद बिकवाली की है। आज कुछ कंपनियों पर नजर बनाकर रख सकते हैं....

 

1-INFOSYS

खराब नतीजों से खराब सेंटीमेंट

2-HDFC BANK

उम्मीद के मुकाबले कुछ कमजोर नतीजों से बिकवाली संभव

3-ZEE ENT

OFI Global China Fund ने 4.9 Cr शेयर बेचे

4-JUST DIAL

चौथी तिमाही में मुनाफा 279% बढ़ा

5-ANGEL ONE

कुल ग्राहक बेस 10% बढ़कर 1.38 करोड़

6-QUICK HEAL

रेवेन्यू में 52.5% (YoY) और 26% (QoQ) गिरावट

7-AVALON TECH

आज होगी लिस्टिंग,  इश्यू प्राइस `436/Sh, 2.2 गुना सब्सक्राइब हुआ था

8-TATA CHEM

लाइट और डेंस सोडा ऐश के दाम 3-4% घटाए

9-BEML

कल से हो सकती है BEML लैंड एसेट्स की लिस्टिंग  

10-TATA COFFEE

आज आएंगे टाटा कॉफी और ICICI LOMBARD  के नतीजे

 

निफ्टी के लिए आज का रेजिस्टेंस 17800 पर जबकि बैंक निफ्टी का 42400 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: