ग्लोबल संकेत मिले जुले लग रहे
हैं। भारतीय बाजारों में आज मिलेजुले कारोबार दिख सकता है। प्लैट खुलकर बाजार में
तेजी दिख सकती है। हालांकि आज का सेशन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। जापान और चीन के
बाजार गिरावट के साथ काम कर रहे हैं। अमेरिका में दो बार 25-25 बेसिसि प्वाइंट
दरें बढ़ने की बात हो रही है। ऐसे में FII का
भारतीयबाजारों से निकलना जारी रह सकता
है। लेकिन दो दिनों के कंसोलिडेशन के बाद आज भारतीय बाजारों में खरीदारी देखने को
मिल सकती है। और ज्यादा चांस है कि बाजार आज हरे में बंद हो। कुछ कंपनियों पर नजर
रख सकते हैं जहां खबरें हैं...
ICICI LOMBARD
चौथी तिमाही में
मुनाफा बढ़ा, प्रीमियम से कमाई में कमी
TATA COFFEE
चौथी तिमाही में मुनाफा 19.7 % बढ़ा, मार्जिन में गिरावट
1.ONGC
सरकार
ने घरेलू क्रूड पर `6400/टन विंडफॉल
टैक्स लगाया
2.BEML LAND ASSETS
BEML
Land Assets की आज
होगी लिस्टिंग
3.PIDILITE
Basic Adhesives LLC के साथ एसेट
पर्चेज करार किया
4.UNITED SPIRIT
650/Sh
के लक्ष्य के साथ Macquarie का अंडरपरफॉर्म रेटिंग
5.LT FOODS
फोकस में चावल शेयर,
इस साल उत्पादन कम होने की आशंका
6.AVALON TECH
Goldman
Sachs Investments ने 4.45 लाख शेयर खरीदे
7.PIRAMAL PHARMA
Sellersville
मैन्युफैक्चरिंग
यूनिट को US
FDA से
क्लीन चीट
8.TATA COMM / MASTEK / ICICI SEC
टाटा
कम्युनिकेशंस, मास्टेक, ICICI सिक्योरिटीज के नतीजे आज
9.BANK OF INDIA
कं बोर्ड ने `6500 Cr जुटाने को मंजूरी दी
1 SBI
बोर्ड
से लॉन्ग टर्म डेट के जरिए $200 Cr जुटाने की मंजूरी
1PRESTIGE
ESTATES
Prestige
Exora ने
Dashanya
टेक
में 51%
हिस्सा
खरीदा
निफ्टी के लिए आज 17800 और बैंक निफ्टी का 42600 पर रेजिस्टेंस है।
वहीं सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी का 17500 पर और बैंक निफ्टी का 42000 पर सपोर्ट
दिख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें