गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

बाजार में आज दिख सकती है गिरावट लेकिन दायरे में होगा कारोबार!

 


भारतीय बाजारों के लिए आज के ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। अमेरिकी बाजार में मंदी की चिंता है तो एशियाई बाजारों में तेजी है। FII की खरीदारी जारी है भारतीय बाजारों में। लेकिन आज एक्सपायरी  है वीकली इस वजह से एक दायरे में बाजार रह सकता है। कुंछ कंपनियों पर नजर रखें...

 

TCS

अनुमान से कमजोर रहे TCS के चौथी तिमाही के नतीजे

INFOSYS

 आज शाम आएंगे INFOSYS चौथी तिमाही के नतीजे

HDFC BANK

शनिवार को आएंगे HDFC BANK के चौथी तिमाही के नतीजे

ANAND RATHI WEALTH

Q4 में आनंद राठी वेल्थ के नतीजे अनुमान से खराब

NELCO 

 सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए दिया एप्लीकेशन वापस लिया

RITES

केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड से `72 Cr का ऑर्डर मिला

SRF 


कंपनी ने दाहेज में फार्मा प्रोडक्ट यूनिट शुरू की

AU SF BANK

RBI ने संजय अग्रवाल के दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी

BHEL

न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट के लिए NPCIL के साथ करार

EICHER MOTORS

GOLDMAN SACHS की `3,660/Sh लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय

 

बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट 41100 पर जबकि निफ्टी के लिए 17700 पर सपोर्ट दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: