मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

भारतीय बाजारों में आज लगातार 7वें दिन रह सकती है तेजी!

 

 


भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन तेजी भरा रह सकता है। बाजार के लिए ये लगातार सातवें दिन तेजी होगी। तमाम ग्लोबल सेटअप देखने से लगता है कि बाजार में आज भी खरीदारी रह सकती है। लेकिन हफ्ते भर से खरीदारी करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशक अगर आज बिकवाली करते हैं तो मामला उल्टा पड़ सकता है। और आज बाजार लाल निशान में बंद हो सकता है। कल अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे। लेकिन यूएस फ्यूचर्स में तेजी है साथ ही सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ काम कर रहे हैं। कुछ कंपनियों पर आज नजर रख सकते हैं क्योंकि यहां इन कंपनियों से जुड़ी हुई खबरें हैं....

 

1-KOTAK BANK

कोटक बैंक में MSCI का डबल हो सकता है वेटेज

 2-BANK OF BARODA

Q4 में BoB का कारोबार 17% बढ़ा, रिटेल लोन में 27% का उछाल

 3-VEDANTA

सुप्रीम कोर्ट से तूतीकोरिन प्लांट में मेंटेनेंस को मंजूरी

 4-GLENMARK

ग्लेनमार्क लाइफ में बड़ा हिस्सा बेच सकती है कंपनी

5-DELTA CORP

तमिलनाडु में ऑनलाइन गैंबलिंग पर बैन

 6-SHILPA MEDI

 US FDA से Apremilast के दवा की अर्जी को मंजूरी मिली

7-KALPATARU POWER

कंपनी को `3,100 Cr का ऑर्डर मिला

 8-HUL

फोकस में FMCG कंपनियां, आज IMD जारी करेगा मॉनसून पर पहला अनुमान

9-THYROCARE

 कोविड के बढ़ते मामलों से फोकस में डायग्नोस्टिक कंपनियां

10-ULTRATECH

मैक्योरी की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य बढ़ाकर `8498 किया

 

निफ्टी के लिए आज 17800 का रेजिस्टेंस दिख रहा है जबकि बैंक निफ्टी के लिए  41000 का रेजिस्टेंस लग रहा है। वहीं सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी का 17600 और बैंक निफ्टी का 40500 पर तगड़ा सपोर्ट दिख रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: