मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

फ्लैट खुलकर उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हो सकता है बाजार!

 


भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। अमेरिकी बाजार कल फ्लैट बंद हुए थे। ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी गिरावट है। बजाज ऑटो सहित कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजों पर आज बाजार रिएक्ट कर सकता है। अगर आज भी FII ने बिकवाली की तो बाजार फ्लैट खुलकर गिरावट के साथ बंद होंगे।

 

कुछ कंपनियों पर नजर बनाकर रख सकते हैं क्योंकि यहां खबरें हैं....

 

1-PERSISTENET SYSTEM

Q4 में अनुमान के मुताबिक नतीजे, डॉलर रेवेन्यू करीब 4% और मुनाफा करीब 6% बढ़ा

2-IPCA LAB

इप्का  यूनिकेम  लैब में खरीदेगा 33.38% हिस्सेदारी

 3-MAHINDRA LIFESPACES

कंपनी को मुंबई के मालाड इलाके में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला

 4-WELSPUN INDIA

शेयर बायबैक पर 27 अप्रैल को कंपनी की बोर्ड बैठक

5-BIOCON

इक्विटी इन्वेस्टमेंट की रीस्ट्रक्चरिंग के लिए सीरम लाइफ के साथ करार

6-CENTURY TEXTILES

Q4 में उम्मीद से खराब नतीजे, आय फ्लैट, EBITDA 3% गिरा

7-ZOMATO

कंपनी ने पे-स्ट्रक्चर में बदलाव, 1000 कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ा

8-NESTLE

नेस्ले, बजाज ऑटो और टाटा कंज्यूमर के नतीजे आज

9-NELCO 

उम्मीद से बेहतर नतीजे, मुनाफा 87% बढ़ा

10-MARUTI

मारुति पर नोमुरा न्यूट्रल रेटिंग, लक्ष्य `9928

 

निफ्टी के लिए आज का सपोर्ट 17600 और बैंक निफ्टी का 42100 पर दिख रहा है। जबकि रेजिस्टेंस की बात करें तो निफ्टी के लिए 17800 पर और बैंक निफ्टी के लिए 42800 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: