सोमवार, 17 अप्रैल 2023

हल्की गिरावट के साथ खुलकर एक दायरे में रहेगा आज बाजार!

 



भारतीय बाजारों के लिए आज के संकेत मिलेजुले हैं। जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में मामूली गिरावट है वहीं चीन सहित ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है। क्रूड की मांग बढ़ने के IEA के अनुमान से क्रूड में भी तेजी है। सोने की चमक बढ़ी है। कॉमेक्स पर लगातार सोना 2015 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज बाजार खुलेगा। FII की भारतीय बाजारों में खरीदारी करीब पिछले 2 हफ्ते से जारी है। ऐसे में आज का दिन भी बुलिश ही दिखाई दे रहा है। अगर FII ने बिकवाली की तो बाजार को सपोर्ट की जरूरत होगी। हालांकि 9 दिनों की लगातार तेजी के बाद बाजार में आज मुनाफावूली भी देखने को मिल सकती है। यानी गुरुवार की तरह ही एक दायर में कारोबार संभाव लग रहा है। कुछ कंपनियां जिसमें खबरें हैं उनपर नजर रखी जा सकती हैं....

 

1-INFOSYS

फोकस में IT शेयर, इंफोसिस के अनुमान से खराब नतीजे

2-HDFC BANK

Q4 में अनुमान से कम मुनाफा, साल दर साल 20%  का उछाल

 3-ZEE ENT

Oppenheimer `199.80-208.15/Sh भाव पर बेच सकता 5.65% हिस्सेदारी

4-PB FINTECH

जीएसटी इंटेलिजेंस का Go Digit और Policybazaar सहित कई बीमा कंपनियों को कारण बताओ नोटिस

5-MAX HEALTH

Eqova हेल्थकेयर में `69 Cr में अतिरिक्त 34% हिस्सा खरीदा

6-PHILLIPS CARBON BLACK

तमिलनाडु में नए प्लांट से उत्पादन शुरू किया

7-ZYDUS LIFE

दिल की बिमारी के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन को US FDA से मंजूरी

8-ANGEL ONE

आज आएंगे एंजल वन, जस्टडायल, क्विक हील के नतीजे

9- TATA MOTORS

1 मई से महंगी होगी टाटा मोटर्स की गाड़ियां

10-NTPC

FY 23 बिजली की खपत 9.5%  बढ़ने से फोकस में पावर कंपनियां

 

निफ्टी के लिए आज 17700 पर और निफ्टी बैंक के लिए 41900 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं रेजिस्टेंस की बात करें तो निफ्टी के लिए 17900 पर और बैंक निफ्टी के लिए 42300 पर रेजिस्टें दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: