गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

दायरे में घूमते हुए लाल में बंद हो सकता है आज बाजार!

 



मंथली एक्सपायीर के दिन आज बाजार में उतार चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल सकता है। एक दायरे में बाजार घूमता रह सकता है साथ ही उतार-चढ़ाव यानी लाल से हरे और हरे से लाल में बाजार घूमता रहेगा। और आखिर में बंद लाल में होने के चांस है। दिग्गज कंपनियों के नतीजों पर शेयरों में रिएक्शन देखने को मिल सकता है। कल FII ने खरीदारी की यही वजह से है कि बाजार में तेजी दिखी। आज कुछ कंपनियों पर रख सकते हैं नजर...

 

1-BAJAJ FINANCE

बजाज फाइनेंस Q4 नतीजे अनुमान पर खरे, मुनाफा 30.5% बढ़ा

 2-SBI LIFE

चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे, मुनाफा 15% बढ़ा

3-HDFC LIFE

Q4 नतीजे अनुमान से खराब, कंसो. मुनाफा 0.8% गिरा

4-COFORGE

अनुमान से खराब नतीजे, मुनाफा `228.2 Cr से घटकर `114.8 Cr

5-L&T TECH

Q4 के ठीकठाक नतीजे, CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.2% रही

 6-VOLTAS

Q4 नतीजे अनुमान से खराब, मुनाफा 21.7% गिरा

7-INDUS TOWER

कंपनी ने चौथी तिमाही में अनुमान से खराब नतीजे पेश किए

8-CANFIN HOMES

चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे, NII बढ़कर `261.3 Cr

9-MARUTI

जेफरीज ने खरीदारी की राय दी, लक्ष्य `11000

10-HUL / AXIS BANK / WIPRO / TECH MAHINDRA / BAJAJ FINSERV

HUL, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो और टेक महिंद्रा के नतीजे आज

 

निफ्टी का आज 17600 पर सपोर्ट दिख रहा है वहीं बैंक निफ्टी का 42500 पर तगड़ा सपोर्ट है। रेजिस्टेंस निफ्टी का 17900 और बैंक निफ्टी का 43000 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: