सोमवार, 16 जुलाई 2012

IMF ने विकास दर का अनुमान घटाया


इंटरनेशनल मोनिटरी फंड यानी आईएमएफ ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटा दिया है। आईएमएफ के अनुसार वित्त वर्ष 2012-2013 में भारत की विकास दर 7 फीसदी से नीचे रहेगी।

पहले टाईम मैगजीन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना फिर एफडीआई पर ओबामा के बयान और अब आईएमएफ की रिपोर्ट हर किसी में एक बात कॉमन है वो है भारत कि सिकुड़ती अर्थव्यवस्था। आईएमएफ ने अपने रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि भारत की आर्थिक विकास दर साल 2012-2013 में महज 6.5 फीसदी रह सकती है। जो कि वेहद निराशाजनक है।

क्योंकि इसी साल अप्रैल में आईएमएफ ने भारत की विकासद दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। जिसे अब करीब पौने एक फीसदी घटा दिया है। पिछले वित्त वर्ष में भी भारत की विकास दर 6.5 फीसदी थी। जबकि मार्च के तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर लुढ़ककर 5.3 फीसदी पर जा पहुंची है जो कि पिछले 9 सालों में सबसे कम है। ऐसे में अब यूपीए टू सरकार पर विकास की प्रक्रिया तेज़ करने का दबाव बढ़ गया है। क्योंकि सरकार ओबामा या टाईम को तभी झूठा साबित कर पाएगी जब विकास के आंकड़े सही होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: