सोमवार, 23 जुलाई 2012

70 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल



राष्ट्रपति चुनाव के बाद पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने लोगों को झटका दिया है। सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर करीब 70 पैसे की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बढ़ी हुई कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी। 

महंगाई से पहले से ही परेशान लोगों को सरकार ने एक और झटका दे दिया है। राष्ट्रपति चुनाव खत्म होते ही तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर करीब 70 पैसे की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। देशभर में पेट्रोल की कीमतें सोमवार मध्यरात्री से बढ़ जाएंगी।

दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल के भाव 67.78 रुपए से बढ़कर 68.48 रुपए हो गया है। जबकि कोलकाता में भाव 72.74 रुपए से बढ़कर 73.61 रुपए पर जा पहुंचा है। वहीं मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल के भाव 73.35 रुपए से बढ़कर 74.23 रुपए पर जा पहुंचा है। और चेन्नई में भाव 72.27 रुपए से बढ़कर 73.16 रुपए पर पहुंच गया है।

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कुछ समय पहले पेट्रोल के दामों में 7.50 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद 2 जून को पेट्रोल के दाम करीब 2 रुपये कम किये गए थे। होलसेल महंगाई दर 7 फीसदी से ऊपर बनी हुई है वहीं रिटेल महंगाई दर 10 फीसदी के पार है। ऐसे में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा करने से पहले से परेशान लोगों के घर का बजट और बिगड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: