बुधवार, 20 जुलाई 2011
एक आदमी ने खरीदी 90 मर्सिडीज़ कारें
लग्ज़री कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सीडीज़ बेंज ने भारत में एक साथ 90 मर्सिडीज कारें बेची हैं। और ये कार खरीदी है रेंट पर कार देने वाली एक कंपनी के मालिक राजीव विज ने। ये सभी कारें सी क्लास की हैं।
अपने इस खास ग्राहक को 90 कारों की डिलीवरी देने के लिए मर्सिडीज़ बेंज ने खासतौर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। राजवी विज को इतने बड़े कारों का जखीरा खरीदने के लिए करीब 25 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े। भारत में इससे पहले एक साथ इतनी लग्जरी कारें किसी ने नहीं खरीदी है।
राजीव विज कार्ज ओन रेंट नां की एक कंपनी चलाते हैं। और इससे पहले भी साल 2008 में मर्सिडीज़ कंपनी से 70 कारों का एक फ्लीट खरीद चुके हैं। यानी इस वक्त राजीव की कंपनी के पास 160 मर्सिडीज कारें हो गई हैं। जो कि भारत में सबसे ज्यादा है। और अगर दूसरे ब्रांड की कारों की बात करें तो सभी ब्रांड मिलाकर राजीव की कंपनी के पास 6500 के करीब कारें हैं। राजीव का मानना है कि ये गाड़ियां हर साल 50 करोड़ रुपए का बिजनेस करेंगी।
राजीव की कंपनी के ग्राहकों में हवाई जहाज में सफर करने वाले और फाइव स्टार में रहने वाले पैसे वाले लोग शामिल हैं। इसके साथ ही कॉरपोरेट हाउसों से उनका टाई-अप है। ऐसे में वो आसानी से देशभर में अपनी कारें भारे पर चला रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें