सोमवार, 1 अगस्त 2011
मारुति की बिक्री में जबरदस्त गिरावट
मारुति की बिक्री की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। पिछले महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री में करीब 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मारुति सुजुकी ने जुलाई महीने में कुल 75,300 गाड़ियां बेची हैं। वहीं पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची थी।
पिछले महीने के मुकाबले मारुति सुजुकी की बिक्री में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। जून महीने में कंपनी ने 80,298 गाडियों की बिक्री की थी। दरअसल जुलाई महीने में कंपनी के मानेसर प्लांट में चली 13 दिनों की हड़ताल की वजह से कंपनी की बिक्री में गिरावट आई है।
कंपनी के एक्सपोर्ट में 18.12 प्रतिशत की गिरावट आई और वह पिछले साल की इसी अवधि के 10,743 से गिरकर 8,796पर जा पहुंचा। कंपनी की छोटी कारों की बिक्री में 15.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मारुति के सेल्स के आंकड़े आने के बाद कंपनी के शेयर पर इसका असर देखने को मिला। मारुति के शेयर एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें