शुक्रवार, 5 अगस्त 2011

भारतीय बाजार में हाहाकार

अमेरिका में वित्तीय संकट गहराने से दुनिया भर में एक बार फिर आर्थिक मंदी की आशंका तेज हो गई। इसी अटकलों ने शेयर बाजार को पूरी तरह झकझोर दिया है। भारतीय बाजार के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए।अमेरिकी बाजार में आई तूफान का असर भारती बाजार में देखा गया। भारतीय बाजार में दिनभर जबरदस्त बिकवाली छाई रही। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 700 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी ने 200 अंकों से ज्यादा का गोता लगा दिया। जिससे सेंसेक्स 17 हजार और निफ्टी 5 हजार दो सौ के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर नीचे फिसल गया। अमेरिका में वित्तीय संकट गहराने की आशंका से विदेशी निवेशक अफरा-तफरी में भारतीय बाजार से पैसे निकालने लगे। इसके चलते बाजार लुढ़क गया। माना जा रहा है कि अमेरिका में सरकारी खर्च चलाने के लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं बचा है। इसके लिए अमेरिकी सरकार ने कांग्रेस में कर्ज की सीमा और बढ़ाने का विधेयक पास कराया। लेकिन कर्ज की सीमा बढ़ाए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं दिख रहा है और सरकार के समक्ष वित्तीय संकट मुंह बाये खड़ा है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की इस स्थिति में पहुंचने के चलते पूरी दुनिया के बाजारों में खलबली मची हुई है। और इसका ही इसर भारतीय बाजार पर दिखा है। बैंक,ऑटो,आईटी,मेटल,ऑयल और गैस सेक्टर सहित लगभग सभी सेक्टर में दिनभर बिकवाली हावी रही। लेकिन आखिरी घंटों में कुछ खरीदारी लौटी जिससे बाजार में कुछ सुधार दिखा। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 387 अंक लुढ़ककर 17305 पर और निफ्टी 120 अंक फिसलकर 5211 पर बंद हुआ। आइए अब एक नज़र डालते हैं सेंसेक्स में अबतक की दस सबसे बड़ी गिरावट पर 1.January 21, 2008 --- 1,408 points 2.Oct 24, 2008---1070 points 3.March 17, 2008 --- 951 points 4.July 6, 2009 --- 870 points 5.January 22, 2008 --- 857 points 6.February 11, 2008 --- 833 points 7.May 18, 2006 --- 826 points 8.October 10, 2008 --- 800 points 9.March 13, 2008 --- 770 points 10.December 17, 2007 --- 769 points

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

धन्यवाद गुरुजी ये आंकड़े आगे भी काम आएंगे...