मंगलवार, 14 मार्च 2023

फ्लैट खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकता है बाजार

 


ग्लोबल संकेत आज मिले जुले हैं। अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए। टेक शेयरों में सुधार देखने को मिली है। एसजीएक्स निफ्टी में करीब 40 प्वाइंट की तेजी है। क्रूड में गिरावट देखी जा रही है जबकि प्रीसियस मेटल में तेजी है। एशियाई बजारों में भी गिरावट भरा कारोबार देखने को मिला है। ऐसे में आज बाजार लगभग फ्लैट खुलेगा। आज बाजार में उतार-चढाव भरा कारोबार देखने को मिल सकता है। अमेरिका के जो दो बैंकों में संकट देखने को मिली है जानकारों का कहना है कि उनका ज्यादातर फोकस क्रिप्टो करेंसी इससे जुड़े कारोबार और स्टार्टअप पर थे। यही वजह है कि सिग्नेचर और सिलिकन वैली बैंक में लिक्विडिटी की समस्या पैदा हुई। हालांकि किसी कस्टमर के पैसे नहीं डूबेंगे इसकी जिम्मेदारी अमेरिकी सरकार ने उठा ली है। भारतीय बैंकों पर इसका असर नहीं के बराबर देखने को मिलेगा क्योंकि यहां RBI ने पहले से ही काफी सख्त नियम बना रखे हैं।

 

तमाम ग्लोबल संकेतों को देखने से लगता है कि आज बाजार फ्लैट खुलकर उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। जबकि 11 बजे के बाद बाजार में रफ्तार देखने को मिल सकती है। क्योंकि आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर का स्टार्ट अप कंपनियों के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक होने वाली है। निफ्टी के लिए आज सपोर्ट 17000 पर बैंक निफ्टी के लिए 39000 पर दिख रहा है। वहीं रेजिस्टेंस की बात करें तो निफ्टी के लिए 17300 पर और बैंक निफ्टी के लिए  40300   पर दिख रहा है।

 

आज कुछ कंपनियों पर नजर रख सकते हैं जिसमें मूवमेंट देखने को मिल सकता है

 

LUPIN

बायोसिमिलर सेंटर को USFDA से क्लीन चिट मिली

TUBE INVESTMENTS

नई सब्सिडियरी के लिए N Govindarajan के साथ करार

KRISHNA DIAGNOSTICS

कंपनी ने 100 नए पैथलैब सेंटर शुरू किए

BHARTI AIRTEL

गुजरात, कोलकाता, मध्य प्रदेश में एंट्री टैरिफ बढ़ाया

ASIAN PAINTS/INTERGLOBE AVIATION

फोकस में पेंट और एविएशन शेयर, ब्रेंट क्रूड में 2% से ज्यादा गिरावट

SYMPHONY

‘Duet Mini’ नाम से पर्सनल कूलिंग डिवाइस लॉन्च किया

SURYA ROSHNI

कंपनी को HPCL से `96 Cr का ऑर्डर मिला

MAHINDRA CIE

M&M ने 2.29 Cr शेयर `357/Sh के भाव पर बेचे

SONA BLW

ब्लैकस्टोन ने कंपनी में पूरी 20% हिस्सेदारी बेची

GAIL

कंपनी ने `4/sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया

 

कोई टिप्पणी नहीं: