शुक्रवार, 24 मार्च 2023

फ्लैट खुलकर हल्की तेजी के साथ बंद हो सकते हैं बाजार

 



भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत कह रहे हैं कि आज बाजार में दबाव दिखेगा। क्योंकि कल अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे। लेकिन दूसरी तिमाही में एक्सेंचर के शानदार नतीजों से नैस्डेक 1 परसेंट से ज्यादा बढ़त के बंद हुए थे। लेकिन आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट भरा कारोबार हो रहा है।  कल भी FII ने कैश बाजार में 995 करोड़ रुपए की बिकावाली की है वहीं DII ने 1668 करोड़ रु की खरीदारी की है। लेकिन राहत की बात ये रही है कि वायदा में करीब 9000 करोड़ की खरीदारी FII ने की है यानी बहुत सारे शॉर्ट यानी पुट के पोजीशन कम हुए हैं। ऐसे में बाजार में बुल की हल्की दौड़ दिख सकती है। साथ ही आज वित्त मंत्री करीब 60 से ज्यादा बदलाव के साथ संसद में फाइनेंस बिल पेश करेंगी। जिसमें कुछ बाजार के लिए पॉजिटिव खबरें हैं ऐसे में बाजार में आज तमाम खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद तेजी की उम्मीद कर सकते हैं।

 

कुछ कंपनियां जिसपर नजर बनाकर रख सकते हैं....

1 INFOSYS

फोकस में IT कंपनियां, Q2 में Accenture के मजबूत नतीजे

2 HAL

आज रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा HAL का OFS

3 VEDANTA

28 मार्च को 5वें अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा बोर्ड

4 BEL

रक्षा मंत्रालय के साथ `3,700 Cr के 2 करार किए

5 INTERGLOBE AVIATION

मौजूदा फ्लीट की क्षमता, प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर जोर

6 LUPIN

कंपनी की Obeticholic दवा को USFDA से सैद्धांतिक मंजूरी

7 RVNL

RVNL की JV को गुजरात में `250 Cr का हाईवे प्रोजेक्ट मिला

8 NBCC

दिल्ली के नौरोजी नगर WTC में 1.05 Lk sqft एरिया बेचा

9 CAMPUS ACTIVEWEAR

ब्लॉक डील के जरिए TPG ग्लोबल बेच सकती है हिस्सेदारी

10 Anand Rathi Wealth

आनंद राठी फाइनेंशियल ने 3.3 Lk शेयर `810/Sh पर बेचे

 

निफ्टी के लिए आज का रेजिस्टेंस 17200 और निफ्टी बैंक के लिए 40000 पर दिख रहा है। वहीं अगर हैवी FII बिकवाली हुई या कोई नकारात्म खबर आई तो निफ्टी का सपोर्ट 17000 और बैंक निफ्टी का 39400 पर दिख रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: