गुरुवार, 23 मार्च 2023

गिरावट के साथ खुलकर रेंज बाउंड कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हो सकते हैं बाजार

 



भारतीय बाजारों में आज गिरावट भरा कारोबार हो सकता है। क्योंकि बैंकों के दिवालिएपन का सिलसिला शुरू होने के बावजूद यूएस फेड ने ब्याज दरों में चौथाई फीसदी बढ़ोतरी कर दी है। साथ ही अमेरिका के वित्त मंत्री ने कहा है कि डिपॉजिटर्स के लिए ब्लैंकेट बेलआउट संभव नहीं है। यानी सभी निवेशकों की सुरक्षा मिलने का अनुमान नहीं है। कल डाओ दिन के उच्चतम स्तर से करीब 500 प्वाइंट गिरकर बंद हुए। वहीं ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरवाट है। ऐसे में आज बाजार में रेंज बाउंड कारोबार के बाद गिरावट संभव है।

 

कुछ कंपनियों पर नजर बनाकर रख सकते हैं आज क्योंकि इनमें खबर हैं...

HAL

     आज नॉन-रिटेल के लिए खुला HAL का OFS

CHALET HOTELS

      सोनमिल इंडस्ट्रीज को खरीदने की बोर्ड से मंजूरी

HERO MOTO

    1 अप्रैल से चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल के दाम बढ़ाएगी

GR INFRA

     महाराष्ट्र में 6 लेन हाईवे के लिए सबसे कम बोली लगाई

HG INFRA

     झारखंड में NHAI के रोड प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित

NBCC

    सब्सिडियरी को `625 Cr के प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला

Nazara Tech

     Sportskeeda ने Pro Football Network LCC में हिस्सा खरीदा

COROMANDEL INTERNATIONAL

कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग कारोबार में उतरेगी

MAX FINANCIAL

       New York Life Insurance ने कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

BALRAMPUR CHINI

       फोकस में शुगर कंपनियां, बायोफ्यूल एक्सपोर्ट पॉलिसी में बदलाव

COROMANDEL INTERNATIONAL

कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग कारोबार में उतरेगी

 

निफ्टी के लिए आज का सपोर्ट 17000 पर जबकि बैंक निफ्टी का  39500 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: