मंगलवार, 21 मार्च 2023

तेजी के साथ खुलकर गिरावट पर बंद हो सकते हैं बाजार


भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन राहत भरा हो सकता है। क्योंकि ग्लोबल संकेत सकारात्म दिख रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी है। कल अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। लगभग सभी दिवालिया हुए बैंकों का बेलआउट हो चुका है। लेकिन कल ट्रिगर का दिन है। अमेरिका में ब्याज दरों पर फेड के फैसले का दिन। इससे पहले बाजार में आज ज्यादा वॉल्यूम कम ही देखने को मिलेगा। पर विदेशी संस्थागत निवेशकों का निकलना एग्रेसिव तरीके से जारी रह सकता है। ऐसे में आज बाजार के लिए बेस्ट रणनीति वेट एंड वॉच की हो सकती है। जियो पोलिटिकल सिचुएशन भी ठीक नहीं लग रहे हैं। शी रूस में हैं तो जापानी प्रधानमंत्री यूक्रेन में। ट्रंप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

 

खबरों वाली कुछ कंपनियों पर नजर बनाकर रख सकते हैं

UTI AMC

PPFAS MF ने 11.22 लाख शेयर खरीदे

CEAT

अनंत गोयनका ने MD & CEO पद से इस्तीफा दिया

DRL

Coya Therapeutics के साथ करार

LUPIN

पार्टनर के Thiamine इंजेक्शन USFDA से मंजूर

RVNL

जैक्सन ग्रीन के साथ करार

RELIANCE

विंडफॉल टैक्स कम हुआ

BHARTI AIRTEL

5G सस्ता फैमिली प्लान लॉन्च

    STERLING & WILS

रिन्यूएबल पावर पार्क के लिए ऑर्डर

    HDFC AMC

GQG पार्टनर्स ने 24.78 Lk शेयर बेचे

PVR

Warbug Pincus ने 24.4 लाख शेयर बेचे

 

निफ्टी के लिए आज का सोपोर्ट 16800 पर वहीं बैंक निफ्टी का सपोर्ट  39000 पर दिख रहा है। जबकि निफ्टी का  रेजिस्टेंस  17150 पर और बैंक निफ्टी का 39800 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: