बुधवार, 15 मार्च 2023

बाजार आज गैप अप खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकता है

 


चार दिनों की गिरावट आज थम सकती है। तमाम ग्लोबल संकेत पॉजिटिव दिख रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 18 पैसे मजबूत खुल है। अमेरिका, यूरोप के बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुए थे जबकि आज सभी एशियाई बाजारों में तेजी है। कल FII ने कैश बाजार में 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की थी जबकि वायदा में 11 हजार करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की थी। वहीं DII  ने कल कैश बाजार में 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की थी। आज बाजार गैप अप खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकता है।

 

कुछ कंपनियों पर आज रख सकते हैं नजर-

 

1.RELIANCE

RRVL-मेट्रो कैश & कैरी डील को CCI की मंजूरी

जियो ने नया पोस्टपेड फैमिली प्लान लॉन्च किया

2.MARUTI SUZUKI

प्रोमोटर ने ओपन मार्केट से 3.45 लाख शेयर खरीदे

3.LTIMINDTREE

FY27 में $100 Cr रेवेन्यू का लक्ष्य रखा

4.CIPLA

यूगांडा सब्सिडियरी CQCIL में 51.8% में हिस्सेदारी बेचेगी

5.GMR

17 मार्च को बोर्ड बैठक में QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार

6.NBCC

पुडुचेरी सरकार से `500 Cr का ऑर्डर मिला

7.PNC INFRA

`1,260 Cr के NHAI प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई

8.RAILTEL CORP

C-DAC से कंपनी को `290 Cr का ऑर्डर मिला

9.DIXON TECH

सरकार से PLI स्कीम की `765 Cr की किश्त को मंजूरी

10.TEXMACO RAIL

बोर्ड ने रेल EPC कारोबार ट्रांसफर को मंजूरी दी

 

 

निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस लेवल लग रहा है 17300 पर वहीं निफ्टी बैंक के लिए 40500 का रेजिस्टेंस दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: