शुक्रवार, 17 मार्च 2023

आज हल्की तेजी के साथ खुलकर गिरावट के साथ बंद हो सकते हैं।


 

भारतीय बाजारों में फ्लैट ओपनिंग देखने को मिल सकती है। कल FII ने कैश बाजार में 282 करोड़ रुपए की बिकवाली की है जबकि वायदा में 17343 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं DII ने कल 2551 करोड़ करोड़ रुपए की खरीदारी की है। आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत पॉजेटिव ही दिख रहे हैं क्योंकि कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए, ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी है क्रूड में गिरावट और यूएस फ्यूचर्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। लेकिन टीसीएस की खबरों से बाजार के सेंटिमेंट बिगड़ सकते हैं। लेकिन कुल मिलाकर बाजार आज हल्की तेजी के साथ खुलकर गिरावट के साथ बंद हो सकते हैं।

 

 

 

आज खबरों के अनुसार इन कंपनियों पर रख सकते हैं नजर..

 

 

1 TCS

TCS के MD & CEO राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दिया

के कृतिवासन को TCS का नया CEO नियुक्त किया

2 VOLTAS

कंपनी की सब्सिडियरी को `1,770 Cr का ऑर्डर मिला

3 NTPC

जेफरीज ने खरीदारी की सलाह के साथ `195/Sh का लक्ष्य

4 GLENMARK LIFE

`21/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया

5 LEMON TREE

राजस्थान के गंगानगर में 30 रूम होटल के लिए करार

6 SHYAM METALIKS

27 कंपनियों के साथ आज करार करेगा स्टील मंत्रालय

7 RVNL

मध्यप्रदेश में प्रोजेक्ट के लिए `112 Cr की सबसे कम बोली लगाई

8 JUBILANT INGRAVIA

मिस्टर वेज फुड में करीब 38% हिस्सा खरीदा

9 ZEE ENT

IPRS के साथ विवाद और क्लेम सेटल किए

10 BAJAJ FINANCE

अनूप साहा, राकेश भट्ट को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया

11. SYMPHONY

टेंडर रूट के जरिए 10 लाख शेयर बायबैक करेगी

12. GLENMARK PHARMA

कंपनी की सब्सिडियरी को दवा टेस्ट करने की US FDA मंजूरी

 

 

निफ्टी का सपोर्ट 16800 और बैंक निफ्टी का 38500 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: