शुक्रवार, 3 मार्च 2023

गैप अप खुलकर बढ़त के साथ बंद हो सकता है आज भारतीय शेयर बाजार


भारतीय शेयर बाजार में आज का दिन हरियाली भरा हो सकता है। क्योंकि तमाम ग्लोबल संकेत इसी ओर इशारा कर रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं। साथ ही अमेरिका में जो एग्रेसिव ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बात हो रही थी उसपर कुछ विराम लगता दिख रहा है। क्योंकि अटलांटा के फेड गवर्नर ने साफ किया है कि वो 25 बेसिस प्वाइंट की बाढ़ोतरी का समर्थन करते हैं। यहीं नहीं उनका ये भी कहना है कि ब्याज दरें 5.5% पर पहुंच कर स्थिर हो जाएगा उसके ऊपर हेडरूम नहीं दिख रहा है।

 पिछले 9 दिनों के भारतीय कारोबार की बात करें तो 8 दिन गिरावट भरा कारोबार देखने को मिला है। कल भी भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले कई महीनों से बाजार को रिटेल और म्यूचुअल फंड्स के निवेश का सपोर्ट मिल रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाली में लगे हुए थे इसके बावजूद भी बाजार में तेजी बनी हुई थी। लेकिन अभ रूख बदल रहा है। अब रिटेल निवेशकों ने भी बेचना शुरू कर दिया है इससे बाजार में लागतार गिरावट का माहौल बना हुआ है। कल FII ने कैश बाजार में 12770 करोड़ की खरीदारी की वहीं वायादा में 15014 करोड़ की खरीदारी की है साथ ही DII ने भी कल कैश बाजार में 2128 करोड़ की खरीदारी की है इसके बावजूद भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। आज ऐसे कुछ शेयरों पर नजर बनाकर रख सकते हैं...

 

1 MAHINDRA FINANCE

फरवरी में MAHINDRA FINANCE के कुल डिस्बर्समेंट में 53% का उछाल

2 ADANI ENT

अदाणी ग्रुप में अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स का करीब साढ़े 15 हजार का निवेश

3 GAIL

PNGRB का पाइपलाइन टैरिफ में 41% बढ़ोतरी का प्रस्ताव

4 MOIL

फरवरी में मैंगनीज ओर प्रोडक्शन 10% बढ़ा

5 ANGEL ONE

फरवरी में क्लाइंट बेस 3.4% बढ़कर 13.33 Mn हुआ

6 MASTEK

विजय अय्यर को US कारोबार का प्रेसिडेंट नियुक्त किया

7 NATCO PHARMA

बोर्ड 8 मार्च को शेयर बायबैक पर विचार करेगा

8 BHARAT FORGE

नॉर्थ अमेरिका में Class 8 ट्रक की बिक्री में 10.1% का उछाल

9 ADANI PORT

सालाना आधार पर कंपनी का कार्गो वॉल्यूम 10 परसेंट बढ़ा

10 ADANI GREEN

जैसलमेर में 700 MW विंड-सोलर हाइब्रिड प्लांट शुरू हुआ

 

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 35 पैसे मजूबत खुला है। साथ ही पूर्वोतर राज्यों में बीजेपी की जीत से लगाता है कि बाजार में भी सकतारात्म असर देखने को मिलेगा। बाजार गैपअप खुलकर तेजी के साथ ही बंद हो सकता है। ऐसे में निफ्टी के लिए आज 17500 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है जबकि निफ्टी बैंक का रेजिस्टेंस 40800 पर दिख रहा है

कोई टिप्पणी नहीं: