गुरुवार, 28 जुलाई 2011
भ्रष्टाचार भूल जाओ ग्रोथ याद रखो
गृह मंत्री ने कहा कि फिलहाल देश को ग्रोथ के बारे में पहले और भ्रष्टाचार और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बाद में सोचना चाहिए। फिक्की के एक समारोह में गृह मंत्री ने ये बात कही। चिदंबरम का नाम बार-बार टू जी घोटाले में आ रहा है। पूर्व टेलीकॉम मिनिस्ट ऐ राजा के बाद पूर्व टेलीकॉम सेक्रेट्री सिद्धार्थ बेहुरा ने भी चिदंबरम का नाम लिया है। बेहुरा ने कहा कि टेलीकॉम लाइसेंस की इंट्री फी पर जब बैठक हो रही थी तो उस बैठक में चिदंबरम मौजूद थे। उस दौरान चिदंबरम वित्त मंत्री थे।
इसके साथ ही मुंबई में हुए बम धमाके के बाद भी गृहमंत्रालय की नाकामयाबी सामने आई है। ऐसे में चिदंबरम के खिलाफ राजनीतिक गलियारे में माहौल तैयार हो रहा है। और इस माहौल से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए चिदंबरम ग्रोथ, बदलाव और रिफॉर्म की राग अलाप रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि फिलहाल देश के सेंटर स्टेज पर यही मुद्दे होनी चाहिए ना कि सुरक्षा और भ्रष्टाचार।
भ्रष्टाचार के रहते हुए किस तरह से ग्रोथ और रिफॉर्म का फायदा लोगों तक पहुंच पाएगा ये बात किसी को समझ नहीं आ रही है। ऐसे ही केंद्र की ओर से जो भी स्कीम चलाए जा रहे हैं उसमें आकंठ भ्रष्टाचार समाया हुआ है। महंगाई अभी भी नौ फीसदी से ऊपर है। ऐसे में अगर सरकार भ्रष्टाचार को दूसरी पंक्ति में रखने की बात कर रही है। तो इससे सरकार की मंशा साफ हो जाती है। चिदंबरम का ये बयान उनकी टू जी घोटाले में फंसने के बाद उनपर बढ़ने वाले दबाव के बाद बौखलाहट में दिया गया बयान लगता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
aise bhi growth mutthi bhar logon ki tizauri mei band hai..agar chidambaram bhrastachar ko peechhe rakhenge to sthiti aur buri ho jayegi.
नेताओं की मंशा नेता ही जाने।
एक टिप्पणी भेजें