मंगलवार, 2 मई 2023

दोपहर तक बाजार में तेजी उसके बाद गिरावट संभव!

 



भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन भी तेजी भरे रह सकते हैं। ये लगातार छठा कारोबारी दिन होगा जब बाजार तेजी के साथ बंद होंगे। अमेरिकी बाजारों में कल गिरावट के साथ कारोबार हुआ। आज जापान को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है। शंघाई का बाजार आज और कल मई दिवस के अवसर बंद रहेंगे।

 

कुछ कंपनियां जिसमें खबरें हैं इसपर नजर रख सकते हैं....

1. MINDA CORP

PRICOL में 24.5% हिस्से के लिए CCI में अर्जी

2-RIL

जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के डीमर्जर पर आज बोर्ड बैठक

3-KOTAK BANK

पेश किए शानदार नतीजे, Q4 में NIM 5.75% के रिकॉर्ड स्तर पर

4-IDFC BANK

चौथी तिमाही में शानदार नतीजे, NIM 34.8% उछाल के साथ रिकॉर्ड स्तर पर

5-M&M FIN

Q4 के अच्छे नतीजे, मुनाफा 7.8% बढ़ा

6-SBI CARDS

Q4 के मिलेजुले नतीजे, मुनाफा 2.7% बढ़ा

7-HERO MOTO

कंपनी की अप्रैल ऑटो बिक्री के सुस्त आंकड़े, कुल बिक्री 5.3% गिरी

8-MARUTI

कंपनी की अप्रैल ऑटो बिक्री अनुमान के मुताबिक, कुल बिक्री 6.5% बढ़ी

9-ASTRA MICRO

QIP के जरिए `225 Cr जुटाएगी कंपनी

10-RVNL

RVNL-SCC ने EPC प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई

 

10- AHLUWALIA CONTRACTS  

कंपनी को `2,450 Cr का बड़ा ऑर्डर मिला

रेजिस्टेंस की बात करें तो आज निफ्टी का 18200 पर और निफ्टी बैंक 43600 पर दिख रहा है। जबकि विदेशी संस्थागत की अगर बिक्री हुई तो आज सपोर्ट निफ्टी का 17900 पर वहीं बैंक निफ्टी का 42700 पर दिख रहा है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद अगर क्लीयर होती दिखी तो आज FII बिकवाली कर सकते हैं। ऐसे में बाजार गिरावट के साथ बंद हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: