मंगलवार, 23 मई 2023

फ्लैट खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकते हैं बाजार

 



भारतीय बाजारों के लिए आज के संकेत सकारात्म हैं क्योंकि अमेरिकी कर्ज संकट पर कल सकारात्मक चर्चा हुई है। इस वजह से कल मिलेजुले बंद हुए अमेरिकी बाजार। विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी जारी है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है। ज्यादातर कंपनियों के नतीजे बेहतर आ रहे हैं। ऐसे में आज बाजार फ्लैट खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकता है। हो सकता है बैंक निफ्टी आज रिकॉर्ड हाई टच कर ले या उसके करीब पहुंच जाए। आज फिननिफ्टी की एक्सपायरी भी है।

 

1-BPCL

शानदार Q4 नतीजे, मुनाफे में करीब 230% का उछाल

2-VEDANTA

FY24 के लिए `18.5/sh पहला अंतरिम डिविडेंड दिया

3-SHREE CEMENT

Q4 में अनुमान से कमजोर नतीजे, EBITDA और मार्जिन में गिरावट

4-HEG

Q4 में कमजोर नतीजे, मुनाफा `129.3 Cr से घटकर `99.7 Cr

5-PB FINTECH

अनुमान से बेहतर Q4 नतीजे, Q4 में घाटा `220 Cr से कम होकर करीब `9 Cr

6-SPARC

Q4 में अनुमान से खराब नतीजे, घाटा `70.49 Cr से बढ़कर `82 Cr

7-FUSION MICRO

चौथी तिमाही में मुनाफा `13.1 Cr से बढ़कर `114.5 Cr (YoY)

8-GUJARAT ALKALIES

अनुमान से खराब Q4 नतीजे, मुनाफा `221 Cr से घटकर `71 Cr (YoY)

9-ITI

BSNL के 4G रोलआउट के लिए `3,889 Cr का ऑर्डर मिला

10-ASHOK LEYLAND/BIOCON/DIXON TECH

आज आएंगे ASHOK LEYLAND, बायोकॉन और DIXON TECH के नतीजे

निफ्टी के लिए आज 18500 पर और निफ्टी बैंक का 44100 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं निफ्टी का सपोर्ट 18250 और बैंक निफ्टी का 43500 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: