बुधवार, 10 मई 2023

फ्लैट खुलकर गिरावट के साथ बंद हो सकते हैं बाजार

 


भारतीय बाजारों के लिए आज का आउटलुक निगेटव ज्यादा पॉजिटिव कम लग रहा है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। रुपए में भी कमजोरी दिख रही है। अमेरिकी कर्ज की सीमा ऊपरी स्तर पर पहुंचने की चिंता के साथ ही आज आने वाली महंगाई के आंकड़ों से पहले बाजार में सुस्ती दिख सकती है। फ्लैट खुलकर गिरावट के साथ बंद हो सकते हैं बाजार। सरकारी बैंकों पर दिख सकता है ज्यादा दबाव। 

 

कुछ कंपनियां जिसपर नजर रख रखते हैं क्योंकि इनसे जुड़ी हुई खबरें हैं....

1 LUPIN

अनुमान से अच्छे नतीजे, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

2 RAIN IND

अनुमान से खराब Q4 नतीजे, मुनाफे में 62% की गिरावट

3 APOLLO TYRES

शानदार Q4 नतीजे, 3 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा

4 BIRLA CORP

चौथी तिमाही में आय बढ़ी, मुनाफे में 23.4%  की गिरावट

5 NAZARA TECH

चौथी तिमाही में मुनाफा 18.2% बढ़ा, मार्जिन में सुधार

6 GOLDREJ AGROVET

Q4 में मुनाफा 74.6% गिरा, मार्जिन में भी गिरावट

7 GABRIEL INDIA

नीदरलैंड की कंपनी इनाल्फा रूफ सिस्टम्स से करार

8 SCI

चौथी तिमाही में मुनाफा `148 Cr से बढ़कर `377 Cr

9 CASTROL

पहली तिमाही में मुनाफा `228 Cr से घटकर `202.5 Cr (YoY)

10 L&T

आज आएंगे डॉक्टर रेड्डी और L&T के चौथी तिमाही के नतीजे

निफ्टी का सपोर्ट 18100 पर और बैंक निफ्टी का 42700 पर, वहीं रेजिस्टेंस की बात करें तो निफअटी का 18400 पर और बैक निफ्टी का 43500 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: