सोमवार, 22 मई 2023

फ्लैट खुलने के बाद तेजी के साथ बंद हो सकते हैं आज भारतीय बाजार

 


बाजार में आज मिलजुले संकेत लग रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। लेकिन ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी है। डेट सीलिंग पर फैसला नहीं होने से अमेरिकी बाजार हताश है। लेकिन आज फिर से अमेरिकी कांग्रेस के स्पीकर और प्रेसिडेंट की मुलाकात व्हाइट हाउस में होने वाली है। और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि डेट सीलिंग बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। हम आपको बता दें कि डिफॉल्ट के लिए महज 10 दिनों का समय बचा है। अमेरिका 31.4 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज ले चुका है।

कुछ कंपनियों में खबरों की वजह से हलचल देखने को मिल सकती है...

1-DIVI'S lab

कमजोर Q4 नतीजे, रेवेन्यू में 22% और मुनाफे में 64% की गिरावट

2-POWER GRID

अच्चे Q4 नतीजे, करीब 17% बढ़ा EBITDA , रेवेन्यू में 15% की बढ़त

3-JSW STEEL

मुनाफा 12% बढ़ा, EBITDA और मार्जिन में गिरावट

4-NTPC

Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक, मुनाफा `5,618 Cr से बढ़कर `5,672.3 Cr

 

5-ZOMATO

Q4 में घाटे में कमी, आय `1,211.8 Cr से बढ़कर `2,056 Cr (YoY)

 

6- DELHIVERY

खराब Q4 नतीजे, घाटा `119.8 Cr से बढ़कर `158.6 Cr

 

7- BANDHAN BANK

खराब Q4 नतीजे, साल दर साल NII में 2.7% की गिरावट, मुनाफा भी गिरा

8-BEL

अच्छे नतीजे, Q4 में मुनाफा 19.7% बढ़ा, आय 2.2% बढ़ी

9-NARAYAN HRUDAYALAYA

Q4 के मजबूत नतीजे, साल दर साल मुनाफा 150% बढ़ा

 

10-SBI/ ICICI BANK

2000 के नोट प्रचलन से बाहर करने के फैसले से फोकस में बैंक

 

आज बाजार फ्लैट खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकता है। 2000 के नोट का बैंकों पर अच्छा असर देखने को मिल सकता है। 18400 और 44200 आज के लिए  बैंक और निफ्टी बैंक का रेजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं 43500 और 18000 का सपोर्ट आज बैंक निफ्टी और निफ्टी का दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: