गुरुवार, 11 मई 2023

वीकली एक्सपायीर के दिन आज बाजार फ्लैट या हल्की गिरावट के साथ बंद हो सकता है।


भारतीय बाजारों में आज रह सकती है तेजी। क्योंकि अमेरिकी में महंगाई कुछ कम हुई है जिससे ब्याज दरों में कटौती की संभवना बढ़ी है। हालांकि डाओ कल हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन एस एंड पी और नेस्डैक में अच्छी तेजी देखने को मिली। हालांकि दक्षिण कोरिया को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। अमेरिका महंगाई जहां बाजार के लिए पॉजिटिव है वहीं कर्नाटक चुनाव का एग्जिट पोल बाजार के लिए निगेटिव साबित हो सकता है।

कुछ खबरों वाले शेयरों पर रखें नजर
1-L&T
चौथी तिमाही में अनुमान से फीके रहे L&T के नतीजे, मार्जिन पर दिखा दबाव
2-DR REDDY’S
चौथी तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे, 16% बढ़ा रेवेन्यू
3-GODREJ CONSUMER
Q4 के अच्छे नतीजे, मुनाफा 24.2% बढ़ा
4-GUJARAT GAS
Q4 में अच्छे नतीजे, वॉल्यूम अनुमान से बेहतर
5-HAL
कंपनी MSCI इंडेक्स में शामिल होगा
6-ADANI GROUP STOCKS
मॉरीशस के वित्त मंत्री ने हिंडनबर्ग के आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया
7-RVNL
RVNL, सीमेंस कंसोर्शियम को `300 Cr का ऑर्डर मिला
8-OIL INDIA
ऑयल इंडिया की हिस्सेदारी वाली कंपनी Stimul-T LLC ने दिवालिया याचिका दायर की
9-ASIAN PAINTS / EICHER MOTORS / AB CAPITAL
एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स और AB कैपिटल के नतीजे आज
10-DEEPAK NITRITE / DR LAL PATHLABS
आज आएंगे DEEPAK NITRITE और DR LAL PATHLABS के नतीजे

एक्यपायीर के दिन आज बाजार फ्लैट या हल्की गिरावट के साथ बंद हो सकता है। फ्लैट होगी शुरुआत। आज निफ्टी का 18100 पर और बैंक निफ्टी का 43000 पर सपोर्ट दिक रहा है। जबकि रेजिस्टेंस 18400 और 43600 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: