सोमवार, 15 मई 2023

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बाजार में भारी गिरावट संभव!

 


भारतीय बाजार के लिए आज का दिन उतार चढाव भरा होन वाला है। कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार का असर भारतीय बाजार पर दिखेगा। साथ ही अमेरिका में मंदी की गहराती आशंकाओं पर भी  बाजार रिएक्ट कर सकता है। महंगाई 18 महीनों के निचले स्तर पर रहने के आंकड़े कुछ शॉक को कम करेंगे। लेकिन कुलमिलाकर आज बाजार अच्छी खासी गिरावट के साथ बंद होने को तैयार हैं।

 

कुछ कंपनियां जिसपर नजर रख सकते हैं...

1 TATA MOTORS

Q4 में `1033 Cr के घाटे के मुकाबले `5408 Cr का मुनाफा

2 DLF

Q4 में DLF का मुनाफा 41% बढ़ा, दो गुना बढ़ी बुकिंग

3 NAVINE FLOURINE

Q4 में मुनाफा 81% बढ़ा, आय में 70% की बढ़ोतरी

4 HPCL

चौथी तिमाही में HPCL का  मुनाफा 9 साल की ऊंचाई पर

5 IGL

चौथी तिमाही में पेश किए खराब नतीजे, मार्जिन उम्मीद के कम

6 MANAPPURAM FIN

चौथि तमाही में मुनाफा 58.2% बढ़ा, NII में 20% का उछाल

7 COLGATE

चौथी तिमाही में मुनाफा 2.3% बढ़ा, आय 3.8% बढ़ी

8 AVENUE SUPERMART

चौथी तिमाही में मुनाफा 8% बढ़ा, आय 20.6% बढ़ी

9 RAINBOW CHILDREN MEDICARE

चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे, मुनाफा 338% बढ़ा

10 ADANI ENT

बोर्ड ने QIP के जरिए `12,500 Cr फंड जुटाने को मंजूरी दी

11 BEML/ BDL

घरेलू कंपनियों से 938 रक्षा उपकरणों की खरीदारी

12 KRSNAA DIAGNOSTICS

NHM राजस्थान के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई

13 RVNL

RVNL-SCC इंफ्रा की JV को `2,250 Cr का ऑर्डर मिला

14 ASTRALCOROMANDEL INTERNATIONAL

आज आएंगे एस्ट्रल और कोरोमंडल इंटरनेशनल के नतीजे

 

आज निफ्टी का 18100 और बैंक निफ्टी का 43300 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं लगातार 2 हफ्ते से जो FII की खरीदारी चल रही है वो अगर आज भी जारी रही तो बाजार लगभग फ्लैट बंद होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: