सोमवार, 8 मई 2023

बाजार आज अच्छी तेजी के साथ होगा बंद प्राइवेट बैंकों पर दबाव संभव!

 



भारतीय बाजारों के लिए आज का सेटअप पॉजिटिव लग रहा है। क्योंकि शुक्रवार को अमेरिकी  बाजार जबरदस्त तेजी के बाद बंद हुए हैं। चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद डाओ शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी है। कुल मिलाकर बाजार आज अच्छी तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहेगा।

 

 

कुछ कंपनियों पर रखें नजर क्योंकि खबरें इन्हें मूव कर सकती हैं....

 

1 BRITANIA

Q4 में रेवेन्यू और मुनाफा अनुमान से कम, मार्जिन में जबदस्त उछाल

2 AB FASHION

TCNS Clothing में 51% हिस्सा खरीदेगी, `1650 Cr में होगी डील

3 COAL INDIA

मिले-जुले रहे Q4 नतीजे, 16% से ज्यादा बढ़ा रेवेन्यू, मुनफा 18% गिरा

4 MARICO

अनुमान के करीब रहे चौथी तिमाही के नतीजे, 18% बढ़ा मुनाफा

5 ZOMATO

ONDC की वजह से कंपनी पर दिख रहा है दबाव

6 LUPIN

फ्रांस की कंपनी मेडिसोल को खरीदेगी, 165 करोड़ में डील संभव

7 AJANTA PHARMA

अनुमान से कमजोर रहे Q4 नतीजे, मुनाफा फ्लैट, मार्जिन 23.7%से गिरकर 17% पर

8 SUN PHARMA

मोहाली प्लांट पर US FDA के रिपोर्ट पर नोमुरा की कमेंटरी, कंपनी के लिए नकारात्मक

9 DCB BANK

Q4 में NII करीब 28% बढ़कर `486 Cr रही, मुनाफा 25% बढ़ा

10 PAYTM

Q4 में घाटा `763 Cr से घटकर `168 Cr पर

11 ICICI LOMBARD/NEW INDIA/ STAR HEALTH

अप्रैल में लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम 17.4% और हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम 34.3% बढ़ा

12 UPL

आज आएंगे चौथी तिमाही के नतीजे, 20% बढ़ सकता है मुनाफा

 

निफ्टी के लिए आज का रेजिस्टेंस 18300 पर और बैंक निफ्टी का 42900 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: