गुरुवार, 4 मई 2023

बाजार में आज देखी जा सकती है भारी गिरावट!

 



अमेरिका में लागातार 10वीं बार ब्याज दर बढ़ने  से बाजार का सेंटीमेंट आज वायाद एक्सपायरी के दिन खराब हो सकता है। एसजीएक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि चीन के बाजार दो दिन के बाद खुलने पर तेजी दिखा रही है। लेकिन 14 महीने में अमेरिका में ब्याज दर करीब दोगुना होने का असर FII पर दिखेगा। FII अपना पैसा यहां से निकालकर बैक टू होम ले जा सकते हैं। मंदी की आशंका से कच्चा तेल भी 16 महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका है। हालांक यूएस फेड के इस संकेत से कि ब्याज दरें अब नहीं बढ़ेंगी, सोने में चमक लौटी है। डॉलर इंडेक्स भी करीब 101 पर टिका है। लेकिन भारतीय बाजार में कल की गिरावट आज और एक्सटेंड कर सकती है। गो फर्स्ट की NCLT में आज सुनवाई है यानी इस एयरलाइंस में जिन बैंकों का एक्सपोजर है उसपर नजर रखने की जरूरत है।

 

कुछ कंपनियों पर आज नजर रख सकते हैं क्योंकि इससे जुड़ी खबरें इसे प्रभावित कर सकती हैं....

1 TITAN

Q4 नतीजे उम्मीद के मुताबिक, मुनाफा 50% उछला

2 CHOLA INVESTMENT

चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे, मुनाफा 24.5% बढ़ा

3 ABB

चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे, मार्जिन में सुधार

4 PETRONET LNG

खराब Q4 नतीजे, आय में 7.1% की बढ़ोतरी

5 AAVAS FINANCIERS

चौथी तिमीह में अनुमान के मुताबिक नतीजे, NII 17.9% बढ़ा

6 RIL

जियो फाइनेंस के डीमर्जर को RIL के शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की मंजूरी

7 SULA VINEYARDS

FY23 में कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री की

8 CENTRAL BK OF INDIA

गो फर्स्ट में बैंक का एक्सपोजर `1,305 Cr

9 TATA CHEMICALS

चौथी तिमाही में मुनाफा 61.9% बढ़ा, आय 26.6% बढ़ी

 

आज के अहम नतीजे

 

अदाणी एंटरप्राइजेज

HDFC

हीरो मोटोकॉर्प

डाबर

IDFC

टाटा पावर

TVS मोटर

UBL

 

निफ्टी के लिए आज का पहला और फाइनल सपोर्ट 17800 पर और बैंक निफ्टी का ठोस सपोर्ट 42500 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: