मंगलवार, 15 नवंबर 2011

2.22 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल

करीब तीन साल में पहली बार पेट्रोल की कीमतों में कमी की गई है। पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपए बाइस पैसे की कमी की गई है। यूपीए के सहयोगी दलों के दबाव में ये फैसला लिया गया है। नई दरें आज रात बारह बजे के बाद लागू होंगी।

पेट्रोल के ग्राहकों को करीब 33 महीनों में पहली बार राहत मिली है। तेल मार्केटिंग कंपनियां बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी ने तेल की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए 22 पैसे की कमी की है। दिल्ली में पेट्रोल अब प्रति लीटर 66 रुपए 42 पैसे में मिलेंगी। वहीं कोलकाता में कीमत होगी 70 रुपए 93 पैसे। जबकि मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत होगी 71 रुपए 59 पैसे। और चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रेल मिलेगा 70 रुपए 51 पैसे में।

हालांकि जिस अनुपात में पेट्रोल की कीमतें कम की गई हैं उस अनुपात में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी नहीं आई हैं। इससे ऐसा लगता है कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमतों से देशभर में फैल रहे लोगों के असंतोष और सहयोगी दलों के दबाव में आकर सरकार को ये फैसला लेना पड़ा है। हालांकि सरकार के इस फैसले से लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत ज़रूर मिलेगी।

आइए एक नज़र डालते हैं पुरानी और नई कीमतों पर-

--------------पहले-----------------अब
दिल्ली----------68.64रु-------------64.42रु
कोलकाता-------73.15रु--------------70.93रु
मुंबई----------73.81रु--------------71.59रु
चेन्नई---------72.73रु---------------70.51रु

कोई टिप्पणी नहीं: