सोमवार, 12 दिसंबर 2022

गैपडाउन खुलकर बाजार गिरावट के साथ बंद हो सकता है!

 



आज भारतीय बाजार में गिरावट भरा कारोबार होने के संकेत दिख रहे हैं। क्योंकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ में करीब 300 अंकों की गिरावट देखी गई। वहीं एस एंड पी और नैस्डेक करीब पौने एक फीसदी गिरकर बंद हुए। ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। शांघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, जापार के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं यूएस फ्यूचर्स में भी गिरावट देखी जा रही है। एसजीएक्स निफ्टी में करीब 80 प्वाइंट की गिरावट है।

 सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ आज से खुल रहे हैं जो कि 14 दिसंबर को बंद होंगे। 2 रुपए के फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 340-357 रुपए है। यानी कि एक लॉटसाइज के लिए आपको 14994 रुपए जमा कराने होंगे। 42 शेयरों का 1 लॉट है और आप ज्यादा से ज्याद 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अबन्स होल्डिंग्स का आईपीओ भी आज ही खुल रहा है इसका प्राइस बैंड 256-270 रुपए है। साथ ही यूनिपार्ट्स इंडिया की आज लिस्टिंग है इसका प्राइस वैल्यू 577 रुपए था।

 आज शाम भारत के नवंबर सीपीआई और अक्टूबर के आईआईपी के आंकड़े आएंगे। जिसका असर कल बाजार पर दिखेगा। डिफेंस एक्सपोर्ट के आंकड़े आए हैं FY21-22 में डिफेंस एक्सपोर्ट रिकॉर्ड `14,000 Cr  का रहा है। इसका असर डिफेंस कंपनियों पर दिख सकता है। अल्केम लैब की Focal (Partial) Seizures के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा को यूएस एफडीए से मंजूरी मिली है। डॉक्टर रेड्डीज की भी एक दवा जो कि  Chronic Lymphocytic Leukemia के इलाज में इस्तेमाल होती है को यूएस एफडीए से मंजूरी मिली है। अदानी टोटल 8 शहरों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। तो इन कंपनियों के शेयरों पर रख सकते हैं नजर।

 

कच्चे तेल में दबाव बना हुआ है यानी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां और पेंट शेयर्स पर रख सकते हैं नजर।

 निफ्टी और बैंक निफ्टी की बात करें तो आज के तमाम ग्लोबल संकेतों को देखते हुए लगता है कि बाजार आज गैपडाउन खुलेगा। और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगर बिकवाली की दोपहर तक बाजार में गिरावट बढ़ सकती है। निफ्टी का पहला सपोर्ट 18400 और दूसरा 18300 पर दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 43500 और दूसरा 43300 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: