भारतीया बजारों में आज रौनक रहने की पूरी संभावना है। लेकिन चीन से अगर कोविड के कोई आंकड़े आते हैं तो बाजार का मूड माहौल बिगाड़ सकते हैं। आज भारत के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी करने वाले हैं। कोरोना की चौथी लहर की आशंका से पूरी दुनिया अलर्ट मोड पर है। चीन के साथ ही जापान, कोरिया और ब्राजील में कोरोना ने अपने पैर पसाने शुरू कर दिए हैं। भारत में भी इन देशों से आने वाले टूरिस्टों या नागरिकों पर कड़ी निगरानी की बात होने लगी है साथ ही किसी तरह के संकेत मिलने पर जिनोम सिक्वेंसिंग कराने पर एडवाइजरी जारी होने की संभावना है।
जापान में 10 साल के बॉन्ड यील्ड पर ढ़ील से अमेरिकी डॉलर पर मार पड़ी है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे फिसल गया है। जापान ने जीरो परसेंट से 50 बेसिस प्वाइंट ऊपर या नीचे यील्ड के जाने की छूट दे दी है। पहले ये सीमा 25 बेसिस प्वाइंट थी।
ELIN ELECTRONICS IPO
आज दूसरा दिन, पहले दिन 37% भरा
22 दिसंबर को बंद होगा, प्राइस बैंड ₹234 –247/शेयर
KFin TECHNOLOGIES IPO
आज बंद होगा, कलतक 70% भरा
प्राइस बैंड `347-366/शेयर
कुछ कंपनियां जिसपर आज नजर रख सकते हैं। नेपाल ने 16 दवा कंपनियों से दवा आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसमें बाबा रामदेव की कंपनी दिव्य फार्मेसी भी शामिल है। कीस्टोन रियल्टर्स का लॉकइन पीरियड आज खत्म हो रहा है। Mazagon Dock ने भारतीय नौसेना को वागीर सबमरीन सौंपी है। जूबिलेंट फूड ने 20 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस लॉन्च किया है। यूनियन बैंक को RBI को ग्रॉस NPA में `259 Cr का डायवर्जेंस मिला है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में करीब 500 करोड़ की खरीदारी की है। जबकि FII ने करीब 1700 करोड़ की बिकवाली कल वायदा कारोबार में की है।
जापान के निक्केई को छोड़कर एशियाई बाजारों में हल्की तेजी देखी जा रही है। यूएस फ्यूचर्स भी ऊपर कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में 75 प्वाइंट यानी करीब आधा फीसदी की तेजी देखी जा रही है। यानी कुलमिलाकर बजार में के लिए संकेत सकारात्मक है। ऐसे में आज बाजार गैप अप के साथ यानी अच्छी तेजी के साथ खुल सकता है और बाद में ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। लेकिन बाजार हरे निशान में ही बंद होंगे इसकी पूरी गुंजाइश है। निफ्टी का पहला रेजिस्टेंस 18450 और दूसरा 18500 पर दिख रहा है। जबकि बैंक निफ्टी का पहला रेजिस्टेंस 43500 और दूसरा 43650 पर दिख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें