भारतीया बाजार के लिए आज के संकेत नकारात्मक ही लग रहे हैं। चीन की रीओपनिंग के साथ ही चीन के यात्रियों की दुनियाभर में टेस्टिंग का असर ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर पर दिख सकता है। अमेरिका यूएई सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा देशों नें चीन से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्ट कंपलसरी कर दी है। कल इटली के मिलान में चीन से आए दो विमान के आधे यात्री कोविड संक्रमित पाए गए हैं।
भारत में होम सेल्स के आंकडे अच्छे आए हैं इससे आज रियल्टी सेक्टर पर असर देखने को मिल सकता है। FII की बिकवाली लगातार जारी है। कल FII ने कैश बाजार में 872 करोड़ और वायदा में 702 करोड़ की बिकावाली की है। वहीं DII ने कल कैश मार्केट में 373 करोड़ की मामूली खरीदारी की है। अगर आज बाजार में FII खरीदारी करती है तो बाजार में हरियाली रहेगी नहीं तो आज बजार रेंज बाउंड यानी सीमित दायरे में कारोबार करता दिखेगा। ऐसे भी आज मंथली एक्सपायरी है और एक्सपायरी के दिन बाजार में ज्यादा कुछ उथल-पुथल की संभावना कम है।
कल अमेरिकी बाजार सवा से डेढ़ परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुए। एनर्जी और आईटी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
कुछ कंपनियां जिसपर नजर रख सकते हैं...
ASHOKA BUILDCON
MPPKVVCL से करीब `755 करोड़ का ऑर्डर मिला
TATA POWER
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को 255MW का ऑर्डर मिला
JSW ENERGY
इंड-बराथ एनर्जी (उत्कल) का अधिग्रहण पूरा किया
आज के तमाम संकेतों को देखने से लगता है निफ्टी का पहला सपोर्ट 18100 और दूसरा 18000 पर जबकि रेजिंस्टेंस 18300 पर दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 42700 और दूसरा 42600 पर दिख रहा है वहीं रेजिस्टेंस 43200 पर लग रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें