महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलने का असर आज भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा। नवंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई हालांकि ग्रोथ में गिरावट देखने को मिली है। अक्टूबर में IIP गिरकर माइनस 4% पर पहुंच गई है जो कि 26 महीने का निचला स्तर है।
LANDMARK CARS का IPO
खुलेगा आज
बंद होगा 15 दिसंबर
प्राइस बैंड `481-506/शेयर
फंड जुटाएंगे `552 करोड़
लॉट साइज 29 शेयर
IPO में किसको कितना शेयर मिलेंगे
RETAIL 35%
HNI 15%
QIB 50%
योग्य कर्मचारियों को प्रति शेयर 48 रुपए की छूट मिलेगी।
अब आप ये जानना चाहते होंगे कि ये कंपनी करती क्या है। LANDMARK CARS का बिजनेस है देश में मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वॉक्सवैगन, रेनॉल्ट गाड़ियों को बेचना।
वहीं सुला वाइनयार्डस के आईपीओ का आज दूसरा दिन है। पहले दिन ये आईपीओ 28% भरा।
लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद कच्चे तेल में तेजी देकी, सप्लाई की चिंता से कच्चा तेल करीब 3% उछलकर 78 डॉलर के पार पहुंच गया है।
स्टॉक्स जिसपर होगी नजर
TATA
TECHNOLOGIES के
आईपीओ लाने की बोर्ड की मंजूरी, टाटा मोटर्स की इसमें 74 फीसदी हिस्सेदारी है। 18
साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। गोदरेज
एग्रोवेट ने तमिलनाडु
के अंबात्तुर में 3.92
एकड़
जमीन बेची है। एक्साइड इंडस्ट्रीज अपनी दो सब्सिडियरी Exide
Leclanche और Exide
Energy Solutions को मर्ज करने वाली
है।
ग्लोबल संकेतों की अगर बात करें तो वो सकारात्मक दिख रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। वहीं आज शंघाई को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है। एसजीएक्स निफ्टी भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है। ऐसे में आज भारतीय बाजार गैप अप खुलेगा यानी बढ़त के साथ खुलेगा। निफ्टी का रेजिस्टेंस 18650 पर दिख रहा है। जबकि बैंक निफ्टी का रेजिस्टेंस 43900 पर दिख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें