शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

भारतीय बाजार में आज रह सकती रौनक!

 


अमेरिका में उम्मीद से कम महंगाई रहने से डाओ, नैस्डेक और S&P में जबरदस्त तेजी। डाओ में 1200, नैस्डेक में 760 और S&P में 207 प्वाइंट की तेजी रही। अक्टूबर में US CPI 8% के अनुमान के मुकबाल 7.7% रहने से अमेरिकी बाजार में 2 वर्षों में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। कोर महंगाई दर भी 6.6% से घटकर 6.3% पर आई (MoM)  दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका में महंगाई अपने शिखर को छू चुकी है। ऐसे में यूएस फेड ब्याज दरों में एग्रेसिव यानी 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी नहीं करेगा। अमेरिकी बाजार में तेजी का असर दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिल रहा है। हांगकांग के बाजार में 5 परसेंट, शंघाई में करीब डेढ़ परसेंट, जापान और कोरियाई बजारों में ढाई परसेंट से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है। एसजीएक्स निफ्टी में पौने दो परसेंट यानी 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दिख रही है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 36 करोड़ मामूली खरीदारी की है। जबकि वायदा में कल FII की  2631 करोड़ की खरीदारी दिखी। निफ्टी50 की दो कंपनियां महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंडल्को के नतीजों पर आज रहेगी नजर। वहीं वायदा की कंपनियां एल्केम लैब, भेल, EXIDE, हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स और ग्लेनमार्क के नतीजों पर रहेगी नजर।

 चार IPO पर भी नजर रखने की जरूरत है

KAYNES TECHNOLOGY INDIA

IPO पहले दिन 23% भरा, प्राइस बैंड 559 587 रुपए /शेयर

FIVESTAR BUSINESS FIN

IPO दूसरे दिन 32% भरा, प्राइस बैंड `450-474 रुपए /शेयर

ARCHEAN CHEMICAL

IPO दूसरे दिन 1.41 गुना भरा, प्राइस बैंड `386-407 रुपए /शेयर

IPO OPEN TODAY

INOX GREEN ENERGY SERVICES का प्राइस बैंड `61 – 65 रुपए /शेयर

 

तमाम मूड माहौल को देखकर ऐसा लगता है कि आज बाजार जबरदस्त गैपअप यानी अच्छी बढ़त के साथ खुलेगा। हालांकि बाजार अपने शिखर के करीब है। बैंक निफ्टी तो नया पे नया रिकॉर्ड बना रहा है। आज से वायदा के नए हफ्ते की शुरूआत हो रही है। ऐसे में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। DII लगातार मुनाफावसूली में लगे है जबकि FII मामूली खरीदारी कर रहे हैं। निफ्टी का 18000 पर जबरदस्त सपोर्ट दिख रहा है। 18200 के पार खुलने के बाद 18300 पर निफ्टी का पहला रेजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि बैंक निफ्टी 41800 के पार खुलने के बाद 41900 पर पहला और 42000 पर दूसरा रेजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी का सपोर्ट 41400 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: