सोमवार, 21 नवंबर 2022

भारतीय बाजार आज गैप डाउन खुलकर लगभग फ्लैट होंगे बंद!

 



भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन ब्लैक मंडे साबित हो सकता है। क्योकि तमाम ग्लोबल संकेत नकारात्मक दिख रहे हैं। चीन ने ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है इससे हांगकांग बाजार तीन परसेंट से ज्यादा लुढ़क चुका है। शंघाई भी करीब 1.5 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया और जापान के बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। US फ्यूचर्स में गिरावट है एसजीएक्स निफ्टी करीब 50 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। US फेड से भी साफ संकेत आ रह हैं कि महंगाई दर 2 परसेंट तक लाने के लिए वो ब्याज दरों में एग्रेसिव बढ़ोतरी करते रहेंगे। ऐसे में बाजार को झटका लगा है क्योंकि बाजार को ऐसा लगने लगा था कि अमेरिकी महंगाई 7.7 परसेंट पर आने के बाद अब यूएस फेड 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी नहीं करेगा।

 

चीन में कोविड के मामले महामारी के शुरुआती लेवल के करीब पहुंच चुके हैं। पिछले 6 महीनों में चीन में कोविड से पहली मौत सामने आई है। चीन में डिमांड कम होने से क्रूड 8 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ब्याज दर बढ़ने के चिंता से गोल्ड सिल्वर सहित तमाम प्रीसियस मेटल के भाव गिरने लगे हैं।   

FII ने कैश मार्केट में शुक्रवार 751 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि वायदा में 6433 करोड़ की खरीदारी की है। जिसमें 6045 करोड़ की खरीदारी इंडेक्स ऑप्शन में की है। वहीं डीआईआई ने कैश बाजार में शुक्रवार को 890 करोड़ की खरीदारी की है।

 

ऐसे में आज बाजार गैपडाउन के साथ खुलकर दोपहर बाद तक संभलने की कोशिश करेगा और ऐसा लगता है कि बंद होते-होते बहुद हद तक रिकवर कर जाएगा। निफ्टी का पहला सपोर्ट 18150 पर और दूसरा 18000 पर दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 42200 पर और दूसरा 42000 पर दिख रहा है।

दो आईपीओ की लिस्टिंग पर भी आज नजर होगी। 407 रुपए इश्यू प्राइस वाले आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग और 474 रुपए इश्यू प्राइस वाले FIVE STAR BUSINESS FINANCE की आज होगी लिस्टिंग।

क्रूड की कमीतों में गिरावट का असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर आज देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर स्टील कंपनियों में भी आज हलचल देखने को मिल सकत है। क्योंकि सरकार ने स्टील प्रोडक्ट्स पर 15% की एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म करने का ऐलान किया है। पावर एक्सचेंज कंपनी IEX पर भी आज नजर होगी क्योंकि 25 नवंबर को बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार करने वाली है कंपनी। प्री बजट मीटिंग की आज शुरुआत करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

कोई टिप्पणी नहीं: