बुधवार, 23 नवंबर 2022

बाजार में आज रह सकती है तेजी!

 



कल अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी देखी गई है। एक बार फिर से ट्रेडर्स को लगने लगा है कि ब्याज दरें शायद 75 बेसिस प्वाइंट न बढ़े। आज US फेड मिनट्स आने वाले हैं उसमें साफ हो जाएगा में ब्याद दरों में कैसा बदलाव होने वाला है। 

शंघाई को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजारों मे तेजी देखी जा रही है। एसजीएक्स निफ्टी भी करीब 70 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी फ्यूचर्स में लगभग फ्लैट कारोबार हो रहा है। कल वीकली और मंथली एक्सपायरी भी है। ऐसे में बाजार में ज्यादा एक्टिविटी आज देखने को नहीं मिलेगी।

 एक सीमित दायरे में आज भारतीय बाजार में कारोबार होने की उम्मीद है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल 698 करोड़ रुपए की कैश बाजार में बिकवाली की है। जबकि वायदा बाजार में 297 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

 रुपए में आज फिर से करीब 13 पैसे की कमजोरी देखी जा रही है। इंपोर्ट और एक्सपोर्ट पर निर्भर कंपनियों के भाव में आज कमजोर रुपए का असर देखने को मिलेगा। वेदांता की बोर्ड ने 17 रुपए 50 पैसे के तीसरे अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी दी है। ब्रकरेज कंपनियों की राय को देखें तो सिटी ने 235 के टार्गेट पर वेदांता का सेल कॉल दिया है। वहीं LTIमाइंडट्री पर भी 4510 रुपए टार्गेट के साथ सेल कॉल है। यूबीएस ने मारुति 12000 के टार्गेट के साथ बाय का कॉल दिया है।

 

आज के तमाम ग्लोबल संकेतों के देखने से लगता है कि बाजार बढ़त के साथ खुलेगा और बढ़त के साथ ही बंद होगा। हालांकि एक रेंज में ही आज कारोबार होने की संभवाना है। निफ्टी का पहला रेजिस्टेंस 18450 और दूसरा 18500 लग रहा है। वहीं बैंक निफ्टी का पहला रेजिस्टेंस 42550 और दूसरा 42700 लग रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: