आज बैंक निफ्टी और निफ्टी का वीकली एक्सपायरी है यानी कि बाजार में एक सिमित दायरे में शुरुआती कारोबार होने की उम्मीद है। अमेरिकी बाजारों से संकेत खराब हैं कल डाओं में 39 एस एंड पी में 32 और नैसडेक में 174 प्वाइंट की गिरावट देखी गई है। 15 अरब डॉलर के ब्यापार घाटे के बाद जापान के बाजार में गिरावट है वहीं हांगकांग, चीन, दक्षिण कोरिया के बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी में भी करीब 60 प्वाइंट की गिरावट देखी जा रही है।
क्रिप्टो करेंसी का लुढ़कना जारी है। इथेरियम 1215 डॉलर के नीचे तो बिटक्वाइन 16650 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को फेड प्रेसीडेंट का बयान आया है। दोनों ने एक सुर में दरों में कम बढ़ोतरी को सिरे से खारिज कर दिया है। इनका मानना है कि महंगाई को नीचे लाना फेड का मुख्य लक्ष्य है। देश की वित्तीय व्यवस्था और ग्रोथ और स्थायित्व के बारे में फिलहाल विचार करने का समय नहीं है। साथ अमेरिका के अक्टूबर सेल्स आंकड़े में सुधार देखने को मिला है। अक्टूबर में रिटेल सेल्स बढ़कर 1.3% पर पहुंच गया है। पिछले आठ महीनों की सबसे बड़ी बढ़त अमेरिकी रिटेल सेल्स में देखने को मिली है।
Druzhba पाइपलाइन सप्लाई फिर से शुरू होने से क्रूड के भाव में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं चीन में जीरो कोविड पॉलिसी जारी है जिससे डिमांड में लागातार कमी बरकरार है। ब्रेंट का भाव 92 डॉलर के करीब लुढ़क चुका है। ब्रिटेन में महंगाई दर बढ़कर 11.1% पर जा पहुंची है जो कि 41 साल के शिखर है। अमेरिका में भी जिस तरह से मेटा, ट्विटर जैसी बड़ी-बड़ी कपनियों में छंटनी की प्रक्रिया चल रही है उसे देखकर लग रहा है कि प्री मंदी की शुरूआत हो। हालांकि फिलहाल ये कहना जल्दबाजी हो सकती है।
अमेरिकी कांग्रेस पर रिपब्लिकल का दबदबा कायम हो चुका है ऐसे में आने वाले दिनों में जो बाइडेन पर चीन के प्रति सख्त रुख का दबाव बन सकता है। जिसका फायदा चीन प्लस वन के तहत भारत को हो सकता है।
आज PAYTM के शेयरों पर होगी नजर क्योंकि इसमें ब्लॉक डील के जरिये 4.55% हिस्सेदारी की बिक्री संभव है। सॉफ्टबैंक पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। सरकार ने डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी `2.5/लीटर घटाई है इससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को फायदा हो सकता है और IOC, BPCL, HPCL जैसी कंपनियों पर इसका असर दिख सकता है। बीकाजी और ग्लोबल हेल्थ जिसके शेयर कल 7 परसेंट और 20 परसेंट के प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। इन्हें संस्थागत निवेशकों का सहारा मिला है।
FII ने कल कैश मार्केट में 386 करोड़ की बिकवाली की वहीं DII ने 1437 करोड़ की खरीदारी की है। वहीं वायदा बाजार में FII ने कल 6101 करोड़ की खरीदारी की है जिसमें 4967 करोड़ की खरीदारी इंडेक्स ऑप्शन में है। मॉर्गन स्टैनली ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, और ICICI लॉम्बार्ड की रेटिंग ‘ओवरवेट’ बरकरार रखी है।
तमाम संकेतों को देखने से लगता है कि बाजार आज गैपडाउन खुलेगा और लंच तक सीमित दायरे में कारोबार करेगा। लंच के बाद FII के घुसने पर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सेंसेक्स 61800 के नीचे खुल सकता है वहीं निफ्टी 18300 के करीब खुल सकता है। वहीं बैंक निफ्टी 42300 के करीब खुल सकता है। बाजार आज गिरावट के साथ बंद हो सकते हैं। निफ्टी का पहला सपोर्ट 18300 पर और दूसरा 18100 पर लग रहा है। जबकि बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 42300 और दूसरा 42100 के करीब दिख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें