बुधवार, 30 नवंबर 2022

आज बाजार में गिरावट संभव!

 



पिछले 4 दिनों से सभी ग्लोबल संकेतों से ऊलट भारतयी बाजार में तेजी का आलम बना हुआ है। अमेरिकी बाजार में कल मिलाजुला या यों कहें कि फ्लैट करोबार देखा गया । चीन में कोरोना की सख्ती लगातार बनी हुई है। टेक शेयरों लगातार गिरवाट देखी जा रही है। पिछले तीन दिनों से नैस्डेक और एस एंड पी में गिरवाट भरा कारोबार देखने को मिल रहा है। कल डाओ में हमज 3 प्वाइंट की बढ़त रही।

 आज यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का आज बयान आने वाला है। जिसमें साफ हो पाएगा कि इस बार भी ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी होगी या फिर ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू होगा।

क्रूड की कीमतों ने यू टर्न लिया है आज फिर से कुछ तेजी दिख रही है कच्चे तेल में। यानी पेंट्स और ऑयल मार्केटिंग शेयरों में आज इसका असर देखने को मिल सकता है। वहीं अलीबाबा आज जोमैटो में ब्लॉक डील के जरिए शेयर बेच सकता है। वहीं RBI कल डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजक्ट जारी करेगा। आज भारत के दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े आएंगे। अगर जीडीपी ग्रोथ में ज्यादा गिरावट रही तो इसपर बाजार रियएक्ट कर सकता है। साथ ही कई दिनों में अपने ऊपरी स्तर पर टिके रहने की वजह से बाजार में वॉल्यू थीन हो चुका है और बाजार थोड़ा थका-थका सा लग रहा है। बाजार को और ऊपर जाने के लिए एक नए ट्रिगर की जरूरत है। डीएलएफ को पीछे छोड़ते हुए अडानी ग्रुप ने एशिया के सबसे बड़े झुग्गी बस्ती धारावी की रिडेवलपमेंट की बोली जीत ली है। इसके लिए ग्रुप ने 5 हजारा करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगाई थी।

 कल FII ने कैश मार्केट में 1241 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं DII ने भी कल 744 करोड़ की खरीदारी की है। वहीं वायदा में FII ने 5372 करोड़ रुपए की बिकवाली इंडेक्स ऑप्शन में की है।

 आज बाजार में फ्लैट ओपनिंग देखने को मिल सकता है। जबकि लाल निशान में बंद होने के संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी को पहला सपोर्ट 18500 पर और दसरा 18400 पर दिख रहा है। जबकि बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 42800 और दूसरा 42500 पर दिख रहा है।  

कोई टिप्पणी नहीं: