कल अमेरिकी बाजार थैंक्सगिविंग डे के अवसर पर बंद थे। आज ब्लैक फ्राइडे के मौके पर अमेरिकी बाजार में आधा दिन का कारोबार होगा। हालांकि ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। हांगकांग, दक्षिण कोरिया और जापान के बाजार में गिरावट है जबकि शंघाई के बाजार में हल्की तेजी है।
चीन में कोरोना का कहर जारी है। कल एक दिन में वहां 30 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले आए हैं। इस वजह से क्रूड, मेटल सहित कई दूसरे कमोडिटी की डिमांड में कमी देखी जा रही है और इसका असर इनके भाव पर देखने को मिल सकता है। हालांकि यूरोप और अमेरिका में मंदी की आशंका अभी भी बरकरार है। शायद यही वजह है कि जितने भी प्रीसियम मेटल हैं जैसे सोना, चांदी, पल्लेडियम, प्लैटिनम में तेजी देखी जा रही है।
आज ज़िम लैब की NSE में लिस्टिंग होने वाली है BSE में ये पहले से ही लिस्टेड है। जून 2018 में इसकी लिस्टिंग बीएसई में हुई थी तब से अबतक इसने 85 फीसदी रिटर्न दिया है।
पेटीएम के शेयर पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है और टार्गेट दिया है 1055 का। गोल्डमैन सैक्स ने KPIT TECH पर 930 के टार्गेट के साथ खरीदारी की राय दी है। वहीं जेपी मॉर्गन ने 1775 के टार्गेट के साथ एसबीआई लाईफ पर खरीदारी की राय दी है।
ल्यूपिन को US FDA से 8 आपत्तियां मिली हैं इस खबर का असर इसके शेयर पर देखने को मिल सकती है। पीवीआर ने तिरुवनंतपुरम में 12 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स खोला है। लॉरस लैब इथान एनर्जी में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इन शेयरों पर नजर रखी जा सकती है।
FII ने कल 1232 करोड़ की खरीदारी कैश मार्केट में की है। वहीं DII ने 235 करोड़ की बिकवाली की है। वहीं वायदा में FII ने 14342 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
तमाम संकेतों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बाजार आज गैपडाउन के साथ खुलेगा और गिरावट के साथ ही बंद होगा। चूंकि बैंक निफ्टी ऑल टाईम हाई पर है और कल निफ्टी ऑल टाईम हाई पर बंद हुआ था। ऐसे में शिखर से मुनाफावसूली के पूरे संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी का पहला सपोर्ट 48400 और दूसरा 48300 पर दिख रहा है वहीं बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 42900 और दूसरा 42700 पर दिख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें