सोमवार, 7 नवंबर 2022

बाजार में आज छायी रह सकती है हरियाली!

 



शुक्रवार को US मार्केट भारी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार के बाद तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। DOW में 400 और NASDAQ में 132 प्वाइंट की तेजी रही वहीं S&P 1.36% की उछाल के साथ 3770 पर बंद हुआ। 

 डॉलर इंडेक्स में गिरावट लेकिन 110 के ऊपर बरकरार है। 10 साल के US बॉन्ड यील्ड भी लगातार 4% के ऊपर बरकरार है। ब्रेंट का भाव 5% चढ़कर $98 के करीब जा पहुंचा है। 

 US जॉब डाटा अनुमान से बेहतर रहे हैं। अक्टूबर में 2.61 लाख नौकरी के अवसर पैदा हुए हैं जबकि 2 लाख नौकरी का अनुमान था। हालांकि दिसंबर 2020 के बाद अमेरिका का ये जॉब डाटा  सबसे कमजोर रहा है। अमेरिका में बेरोजगारी दर 3.7% पर है। बाजार को इस हफ्ते 10 नवंबर को आने वाली US महंगाई के आंकड़े और 9 नवंबर को आने वाली US मिड टर्म चुनाव के नतीजे के नतीजों पर रहेगी नजर। UK के तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े भी इसी हफ्ते आएंगे।

 चीन में सख्त कोविड पॉलिसी(जीरो कोविड पॉलिसी) के चलते गिर सकती है iPhone की बिक्रीक्योंकि सेनेटाइजेशन की वजह से iPhone की सबसे बड़ी फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है।

 SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुमान से बहेतर नतीजे आएं हैं। इसका असर आज इनके शेयरों पर दिख सकते हैं साथ ही बैंक निफ्टी में आज उछाल देखने को मिल सकती है।

BPCL,DIVIS LABS, COAL INDIA, INDIA CEMENTS और AB CAPITAL के नतीजे आज आने वाले हैं तो इन कंपनियों के शेयरों पर भी आज नजर बना कर रख सकते हैं।

GLOBAL HEALTH(प्राइस बैंड Rs 319  से 336/ Share) और BIKAJI FOODS INTERNATIONAL(प्राइस बैंड Rs 285 से 300/ Share) के आईपीओ का आज आखिरी दिन है।

जापान, चीन, कोरिया, शंघाई चारों तरफ बाजार में हरियाली दिखाई दे रही है। यूएस फ्यूचर्स में भी गिरावट कम होती जा रही है। कुल मिलाकार संकेत यही कह रहे हैं कि भारतीय शेयर बाजार आज गैप अप यानी बढ़त के साथ खुलेंगे। एसजीएक्स निफ्टी में 85 प्वाइंट की तेजी दिख रही है। सेंसेक्स 61 हजार के पार तो निफ्टी 18200 के करीब खुल सकता है। वहीं बैंक निफ्टी के 41300 के पार खुलने का संकेत दिख रहा है। बाजार में आज तेजी रहेगी दिनभर के कारोबार के दौरान कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। लेकिन बाजार बढ़त के साथ बंद हो सकते हैं। निफ्टी का पहला रेजिस्टेंस 18200 पर और दूसरा 18250 पर है। वहीं बैंक निफ्टी का पहला रेजिस्टेंस 41500 पर और दूसरा रेजिस्टेंस 41600 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: