US FED ने ब्याज दरों में लगातार चौथी बार 0.75% बढ़ोतरी की है। अमेरिका में ब्याज दरों 4 परसेंट तक पहुंच गई हैं। यूएस फेड चेयरमैन JEROME POWELL ने कहा है कि अमेरिका में महंगाई दर 2% के स्तर पर लाने तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी बनी रह सकती है। पॉवेल ने कहा कि डॉलर में मजबूती कई देशों के लिए चुनौतीपूर्ण है। यूएस फेड के इस फैसले से अमेरिकी बाजार लुढ़क गए। जापान का बाजार आज बंद है लेकिन तमाम एशियाई देशों के बाजार में गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में आज भारतीय बाजार में गैप डाउन ओपनिंग यानी गिरावट के साथ बाजार खुलता दिख सकता है। क्योंकी कोरिया, हांगकांग और शंघाई के बाजारों में भी हल्की गिरावट है। एसजीएक्स निफ्टी में 260 अंकों की भारी गिरावट देखी जा रही है।
वहीं आज दो कंपनियों का आईपीओ खुल रहा है जिसपर नजर रखने की जरूरत है। MEDANTA के नाम से हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी यानी ग्लोबल हेल्थ का IPO आज खुल रहा है जिसका प्राइस बैंड 319–336 प्रति शेयर है। वहीं आज खुल रहा है BIKAJI FOODS INTERNATIONAL का IPO जिसका प्राइस बैंड `285-300 प्रति शेयर रखा गया है।
आज निफ्टी का सपोर्ट लेवल 17600 पर दिख रहा है जबकि बैंक निफ्टी का सपोर्ट लेवल 40500 पर दिख रहा है।
आज के नतीजे
ADANI ENTERPRISES
HDFC
HERO MOTOCORP
AMARA RAJA
COROMANDEL INTERNATIONAL
HPCL
VODAFONE IDEA
SRF
नतीजों के अनुसार इन कंपनियों में दिख सकता है उतार-चढ़ाव।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें